कुुंवर अवनीश: नया युवा चेहरा

जौनपुर: वैसे तो वर्तमान राजनीतिक परिवेश में उत्तर प्रदेश के जौनपुर जनपद के राजनीतिक माहौल में युवाओं का ही बोलबाला है। पूर्व सांसद धनंजय सिंह, वर्तमान संासद डाॅ के.पी. सिंह सहित कद्दावर युवा कांग्रेस नेता एवं पूर्व विधायक नदीम जावेद का नाम आनेवाली 2019 के लोकसभा चुनाव में सुर्खियों में होगा। लेकिन इसी बीच एक नया नाम राजनैतिक गलियारे में उभरता हुआ दिख रहा है, वह है तेजी से कई प्रदेशों के साथ उत्तर प्रदेश में भी अपने पांव पसार रहा राजपूतों का संगठन अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा के राष्टीय अध्यक्ष कुंवर अवनीश सिंह का। स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुंवर अवनीश ना-ना, करते-करते राजनीत में कदम रखने का मन बना रहे हैं, वह भी उत्तर प्रदेश के जौनपुर लोकसभा सीट से। हांलाकि अभी तक उन्होंने किसी भी पार्टी की ना ही सदस्यता ली है, और ना ही पार्टी को लेकर अपने पत्ते खेले हैं। लेकिन उनके संगठन के कुछ पदाधिकारियों ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि अवनीश सिंह कई दलों के आलाकमानों के संपर्क में हैं और कुछ एक ने उन्हें टिकट का आॅफर दिया है। सूत्रों की माने तो युवा अवनीश सिंह के अंदर अपना राजनैतिक कद बढ़ाने की महत्वाकांक्षा ने जन्म ले लिया है। वैसे इस संदर्भ में कुंवर अवनीश से बात करने की कोशिश की गई तो वह इस सवाल को टालते नजर आए और गोल-मोल जवाब देते नजर आए। इतना तो लगभग तय है कि कुंवर अवनीश संगठन बढ़ाने के साथ-साथ अपना भी राजनीतिक कद बढ़ाने की ओर प्रयासरत है। मूलतः आजमगढ़ जनपद के रहने वाले अवनीश के संगठन के पदाधिकारियों के अनुसार जौनपुर उनके लिए सबसे मुफीद जगह है, लेकिन पार्टी का चयन करने में उनको संगठन के बिखरने का डर भी सता रहा है। इसलिए उन्होंने अभी तक कई पार्टियों में बड़े नेताओं से अपने संपर्क बढ़ाए हुए हैं। कुछेक पार्टी के नेता भी अवनीश को अपने पाले में लाने के लिए कोशिश में हैं। खैर! अगर ऐसा होता भी है तो कुंवर अवनीश की राह जौनपुर में आसान नहीं होगी। जहां पहले से दो राजपूत नेता यानि पूर्व सांसद धनंजय सिंह व वर्तमान सांसद डाॅ के.पी. सिंह भी कहीं पार्टीगत तो कहीं व्यक्तिगत रूप से राजपूतों में अपनी पकड़ होने का दावा करते हैं। दूसरी तरफ पार्टी में लगातार अपना कद बढ़ाने वाले कांग्रेस नेता नदीम जावेद की भी युवाओं में अच्छी घुसपैठ है। यदि ऐसा होता भी है तो जौनपुर के लोग इस नए युवा नेता का कैसे स्वागत करते हैं, यह तो वक्त बताएगा। लेकिन अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा के कार्यकर्ता बेहद उत्साहित हैं और अगर यह सच हुआ तो जौनपुर जनपद की राजनीतिक लड़ाई बेहद रोचक होगी।

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427