चुनाव आयोग ने उद्धव ठाकरे को कल दो बजे तक दिया समय, मांगा जवाब

नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट से झटका लगने के बाद चुनाव चिन्ह मामले में उद्धव ठाकरे के सामने अब चुनाव आयोग को फेस करने की चुनौती है. इस बीच चुनाव आयोग ने उद्धव ठाकरे को चुनाव चिन्ह मसले पर कल दो बजे तक जवाब दाखिल करने को कहा है. चुनाव आयोग की तरफ से उद्धव ठाकरे और शिंदे ग्रुप को 7 अक्टूबर तक जवाब देने के लिए नोटिस दिया गया था. अब तक उद्धव ठाकरे का जवाब नहीं आया, जबकि शिंदे ग्रुप में चुनाव चिन्ह खुद देने की मांग की है. जवाब को लेकर चुनाव आयोग की ओर से सख्ती के संकेत भी दिखे हैं.

दरअसल महाराष्ट्र में शिवसेना पर अधिकार को लेकर एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे के बीच घमासान चल रहा है. इसके लिए शिंदे गुट ने शुक्रवार को चुनाव आयोग से मुलाकात की. शिंदे ने आवेदन में धनुष और बाण के आवंटन की मांग की है. वहीं इस मामले में चुनाव आयोग ने उद्धव ठाकरे को अपना पक्ष रखने के लिए कल दोपहर दो बजे तक का समय दिया है. साथ ही कहा है कि अगर कल दोपहर तर आपका कोई जवाब नहीं मिलता है तो आयोग इस मामले में कार्रवाई करेगा.चुनाव चिन्ह को लेकर शिवसेना उद्धव गुट ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दी थी, लेकिन पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने उद्धव ठाकरे की याचिका खारिज कर इस फैसले को चुनाव आयोग पर छोड़ दिया था. चुनाव आयोग ने दोनों पक्षों को 7 अक्टूबर तक दस्तावेज जमा करने के लिए कहा था, लेकिन उद्धव ठाकरे गुट की ओर से चुनाव चिन्ह पर दावेदारी को लेकर दस्तावेज पेश नहीं किए गए. इसी के बाद उद्धव ठाकरे को लेटर जारी किया गया है, इसमें कहा गया है कि एकनाथ शिंदे ने मांग की है कि पार्टी का चुनाव चिन्ह शिंदे गुट को आवंटित किया जाए. इस संबंध में एक प्रति आपको ईमेल के जरिए पहले भी दी जा चुकी है, लेकिन आपकी ओर से अभी तक कोई भी जवाब नहीं मिला है. चुनाव आयोग ने इसके जवाब के लिए दोपहर दो बजे तक का समय दिया है.

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427