RJD की बैठक में बवाल! तेज प्रताप हुए नाराज
बिहार की सत्ता पर नीतीश कुमार के साथ काबिज आरजेडी का राष्ट्रीय अधिवेशन आज से दिल्ली में हो रहा है. यह अधिवेशन दो दिनों तक चलेगा. अधिवेशन के पहले दिन पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में शुरू हुई. बैठक से बाहर निकले लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे व नीतीश सरकार में मंत्री तेज प्रताप यादव ने पार्टी के वरिष्ठ नेता श्याम रजक पर गाली देने का आरोप लगाया और उनको आरएसएस व भाजपा का एजेंट बताया.तेज प्रताप ने कहा कि, “श्याम रजक ने हमें गंदी-गंदी गालियां दी. जब हमने कल कार्यक्रम के बारे में यहां पूछा. कार्यक्रम के टाइम के बारे में पूछा कि आप टाइम बताइये. इस पर हमारे पीए और हमारी बहन को गाली दी. श्याम रजक का आडियो भी है, जो मैं सोशल मीडिया पर डालूंगा और बिहार की जनता उसको सुनेगी. तेज प्रताप ने कहा कि ऐसे आरएसएस और भाजपाई सोच वाले को संगठन से बाहर करने का काम किया जाएगा.वहीं तेज प्रताप के आरोपों पर आरजेडी नेता श्याम रजक ने सफाई दी. उन्होंने कहा कि, “मैं एक बात कहना चाहता हूं कि ‘समरथ के होत न कोई दोष गोसाई’ जो सामर्थ्यवान व्यक्ति होता है, उसको कुछ भी कहने का अधिकार है. मैं दलित समाज से हूं. दलित बंधुआ मजदूर होता है, मैं बंधुआ मजदूर हूं. वे जो भी कह रहे हैं, सामर्थ्य के आधार पर कह रहे हैं.”
24 राज्यों के पदाधिकारी हुए शामिल
बता दें, आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में 24 राज्यों के पदाधिकारी शामिल हुए हैं. इसके साथ ही लगभग चार हजार के करीब आरजेडी कार्यकर्ता और नेता भी बैठक में शामिल होने दिल्ली पहुंचे हैं. आरजेडी की इस बैठक में राजनीतिक, आर्थिक और विदेश मामलों पर प्रस्ताव रखा जाएगा. आरजेडी की दिल्ली में हो रही बैठक को 2024 के लोकसभा चुनाव और 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव की रूपरेखा और रणनीति के लिहाज से अहम माना जा रहा है.
आरजेडी इस समय नीतीश कुमार के साथ बिहार की सत्ता पर काबिज है, लेकिन उसकी पूरी कोशिश रहेगी कि 2025 के विधानसभा चुनाव में वह अकेले दम पर बिहार में सरकार बनाए. अभी पार्टी के फोकस 2024 के लोकसभा चुनाव पर है, क्योंकि अभी पार्टी के एक भी सांसद लोकसभा में नहीं है. ऐसे में पार्टी चाहेगी कि बिहार से ज्यादा से ज्यादा उसके सांसद लोकसभा में पहुंचे.