AAP के गुजरात चीफ गोपाल इटालिया को पुलिस ने हिरासत में लिया

दिल्ली पुलिस ने गुरुवार (13 अक्टूबर) को आम आदमी पार्टी (AAP) के गुजरात (Gujarat) के अध्यक्ष गोपाल इटालिया को राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) कार्यालय से हिरासत में लिया है. गोपाल इटालिया को पुलिस अपनी जीप में बिठाकर लेकर गयी है. इससे पहले आप कार्यकर्ताओं ने एनसीडब्ल्यू (राष्ट्रीय महिला आयोग) की अध्यक्ष रेखा शर्मा (Rekha Sharma) के कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया था.

एनसीडब्ल्यू ने गुरुवार को आप गुजरात प्रमुख गोपाल इटालिया को एक वीडियो के सिलसिले में तलब किया था. जिसमें उन्हें कथित तौर पर पीएम मोदी के लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करते देखा गया था. गोपाल इटालिया को पुलिस के द्वारा हिरासत में लेने पर आम आदमी पार्टी ने बीजेपी को घेरा है.

आप ने बीजेपी पर साधा निशाना

आप की ओर से ट्वीट कर कहा गया कि, “बीजेपी ने हार की बौखलाहट से आप गुजरात के अध्यक्ष गोपाल इटालिया को गिरफ्तार किया.” आप संजोयक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट किया कि, “गोपाल इटालिया की गिरफ्तारी से पूरे गुजरात के पटेल समाज में भारी रोष है.”

क्या कहा महिला आयोग की अध्यक्ष ने?

इस मामले को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा कि उन्होंने समन मिलने से इनकार किया, लेकिन उनका जवाब तैयार है. रेखा शर्मा ने कहा कि उन्होंने वीडियो में अपनी उपस्थिति से भी इनकार किया, लेकिन अपने जवाब में उन्होंने ट्वीट करना स्वीकार कर लिया. उन्होंने दावा किया था कि वीडियो में वह नहीं थे. उनका बयान और लिखित बयान मेल नहीं खाता. उन्होंने उचित जवाब नहीं दिया है.

पुलिस से कार्रवाई करने को कहा

राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ने कहा कि मैंने पुलिस से भी कहा है कि उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए क्योंकि वह कानून-व्यवस्था की स्थिति को प्रभावित करने के लिए माहौल बना रहे थे. उनके समर्थकों ने एनसीडब्ल्यू कार्यालय में जबरदस्ती घुसने का प्रयास किया. उन्होंने कहा कि दोपहर 2 बजे मेरी एक अहम बैठक थी जिसमें देरी हो गई क्योंकि मैं कार्यालय से बाहर नहीं जा सकी. अगर 100-150 लोग आकर मुझे धमकाते हैं, तो वे किस तरह के नेता हैं? उन्हें एनसीडब्ल्यू कार्यालय आना था और केवल कुछ सवालों के जवाब देना था. उन्हें झूठ क्यों बोलना पड़ा और इतने सारे वकील क्यों लाने पड़े?

गोपाल इटालिया ने भी धमकाने का लगाया आरोप

इससे पहले गोपाल इटालिया (Gopal Italia) ने रेखा शर्मा पर धमकी देने का आरोप लगाया था. उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि, “एनसीडब्ल्यू चीफ मुझे जेल में डालने की धमकी दे रही हैं. मोदी सरकार पटेल समाज को जेल के सिवा दे ही क्या सकती है. बीजेपी पाटीदार समाज से नफरत करती है. मैं सरदार पटेल का वंशज हूं. तुम्हारी जेलों से नहीं डरता. डाल दो मुझे जेल में. इन्होंने पुलिस को भी बुला लिया है. मुझे धमका रहे हैं.” उनके इस ट्वीट को शेयर करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने लिखा था कि, “पूरी बीजेपी गोपाल इटालिया के पीछे क्यों पड़ी है?”

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427