मुंबई एयरपोर्ट पर सर्वर डाउन, यात्रियों की लगी लंबी लाइन
मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सर्वर डाउन हो गया है. इसकी वजह से पिछले 20 मिनट से यात्रियों को चेक-इन के दौरान परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जब निर्धारित उड़ानें बुक की जाती हैं, तो हवाई अड्डे पर चेक-इन के लिए भीड़ होती है. अधिकारियों ने बताया कि हवाईअड्डा प्रशासन इस तकनीकी समस्या को हल करने के लिए पूरी तरह से काम कर रहा है और कहा जा रहा है कि सेवा जल्द ही शुरू कर दी जाएगी.
इस सर्वर क्रैश की वजह से फ्लाइट के लेट होने की संभावना है और यात्री 50 मिनट तक सामान का इंतजार कर रहे हैं. छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के दो टर्मिनलों में से एक, टी2 ज्यादातर अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से संबंधित है, लेकिन घरेलू मार्गों के लिए भी है. यात्रियों को सामान क लिए एक घंटे से इंतजार करना पड़ रहा है. मुंबई का हवाई अड्डा दिल्ली के बाद भारत का दूसरा सबसे व्यस्त हवाई अड्डा है.एयरपोर्ट अथॉरिटी के मुताबिक बैगेज पॉइंट पर सर्वर डाउन होने से 40 से 50 मिनट तक समस्या आई थी. अब उसे शॉर्टआउट कर लिया गया है. फ्लाइट के टेक ऑफ में कोई दिक्कत नहीं है. स्थिति सामान्य हो रही है और अतिरिक्त काउंटर से बैगेज क्लियर किए जा रहे हैं.कई ट्विटर यूजर्स ने भीड़ की तस्वीरें शेयर कीं. एयर इंडिया ने उनमें से एक को जवाब देते हुए कहा कि हमारी टीम असुविधा को कम करने के लिए लगन से काम कर रही है. एयर इंडिया ने ट्वीट करते हुए कहा कि हम समझते हैं कि देरी निश्चित रूप से असुविधाजनक होती है. हमारी टीम असुविधा को कम करने के लिए लगन से काम कर रही है. आगे के अपडेट के लिए वे आपके संपर्क में रहेंगे.