उपचुनाव में अखिलेश ने प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप
उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट और बिहार, छत्तीसगढ़, ओडिशा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश की छह विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है. यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और देश के रक्षामंत्री रहे मुलायम सिंह यादव के निधन के कारण खाली हुई मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है. मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के संरक्षक दिवंगत मुलायम सिंह यादव के भाई अभय राम यादव ने इटावा के सैफई स्थित अभिनव विद्यालय में वोट डाला. अभय राम यादव ने वोट डालने के बाद मीडिया से कहा कि इस उप चुनाव में सपा भारी अंतर से जीतने जा रही है. किसी भी पार्टी से कोई चुनौती नहीं है. हैं, बल्कि रामपुर से भी शिकायतें आ रही हैं. वहां पर निष्पक्ष चुनाव नहीं हो रहा है, जबसे हम वहां पर वोट मांग कर आए हैं, तब से वहां पर शिकायतें लगातार आ रही हैं. उन्होंने कहा कि ‘रामपुर में किसी को वोट डालने नहीं दिया जा रहा, किसी को भी कहीं से निकलने नहीं दिया जा रहा. जिनके पास आईडी है, उनको भी वापस किया जा रहा है. रामपुर में जिस तरीके से खबरें आ रही हैं, उससे साफ लग रहा है कि पुलिस खुद लगी हुई है मार पिटाई करने के लिए.’