हिमाचलः सुखविंदर सिंह सुक्खू ने संभाला नए CM का पदभार
शिमला. हिमाचल प्रदेश के नवनियुक्त सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मुख्यमंत्री पद का कार्यभार संभा लिया है. सुखविंदर सिंह सुक्खू सोमवार को राज्य सचिवालय पहुंचे और पदभार ग्रहण किया. इस दौरान उनके साथ डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री के अलावा, कांग्रेस के विधायक और नेता भी नजर आए.
इससे पहले, सचिवालय पहुंचते ही सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू को पुलिस ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. सीएम सुखविंद सिंह सुक्खू होटल सिसिल सचिवायल पहुंचे. उनके साथ कांग्रेस के सीनियर नेता कौल सिंह ठाकुर भी साथ थे. सोमवार को सुक्खू ने पहले कांग्रेस नेता दीपादास मुंशी से मुलाकात की. कुर्सी संभालने से पहले सीएम ने कौल सिंह ठाकुर को बुलाया और कौल सिंह ने उन्हें बधाई दी.मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालने के बाद सुखविंदर सिंह सुक्खू News-18 से बातचीत की औऱ कहा कि जबावदेही तय करना हमारी जिम्मेदारी है. हम गुड गवर्नेंस पर ध्यान देंगे और बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल करेंगे. दिल्ली जाने का कार्यक्रम जल्द तय किया जाएगा. सीएम ने कहा कि समाज के हर वर्ग से फीडबैक लेकर काम करेंगे. कैबिनेट में कौन होगा और ये पार्टी आलाकमान तय करेगा. राजीव शुक्ला मंत्रिमंडल का गठन करेंगे.