फीफा विश्व कप 2022 में क्रोएशिया और अर्जेंटीना के बीच होगी सेमीफाइनल की जंग

फीफा विश्व कप 2022 में सेमीफाइनल की जंग शुरू हो गई है। पहला मुकाबला 14 दिसंबर की देर रात 12.30 बजे शुरू होगा। सेमीफाइनल के पहले मुकाबले में वर्ष 2018 की रनरअप टीम क्रोएशिया और अर्जेंटीना की टीम भिड़ेंगी।

अर्जेंटीना की टीम चार बार फाइनल में पहुंची है और दो बार इसने ट्रॉफी पर कब्जा किया है। वहीं क्रोएशिया की टीम किसी समय में 125वीं पोजिशन पर थी जबकि इस बार टीम तीसरी पोजिशन पर पहुंच गई है। क्रोएशिया की टीम ने फुटबॉल के क्षेत्र में बड़ा सफर तय किया है। क्रोएशिया की टीम ने साबित किया है कि जो भी टीम चैंपियन की तरह खेलेगी उसे कामयाबी जरूर मिलेगी।

पहले सेमीफाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना की टीम अपना ड्रीम मुकाबला खेलने के लिए उतरेगी। वहीं क्रोएशिया की टीम लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह बनाने के उद्देश्य से मैदान पर उतरेगी। बता दें कि दोनों टीमों के बीच पहला सेमीफाइनल मुकाबला 14 दिसंबर की देर रात 12.30 बजे होगा।

मेसी हो सकते हैं बाहर

फीफा विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना की टीम को झटका भी लग सकता है। टीम के स्टार खिलाड़ी मेसी इस महत्वपूर्ण मुकाबले से बाहर हो सकते हैं। जानकारी के मुताबिक नीदरलैंड के खिलाफ खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मेसी ने गोल करने के बाद विरोधी टीम के सामने जश्न मनाया था। इस मुकाबले के बाद अर्जेंटीना की टीम के गोलकीपर ने भी मैच रेफरी की आलोचना की थी। वहीं इस मामले पर अब फीफा की तरफ से कार्रवाई की जा रही है। माना जा रहा है कि अगर फीफा की जांच पड़ताल में मेसी या अन्य कोई खिलाड़ी दोषी पाया जाता है कि उसका सेमीफाइनल मुकाबला खेलना मुश्किल हो सकता है।

अर्जेंटीना स्क्वॉड 

गोलकीपर: एमिलियानो मार्टिनेज, गेरोनिमो रुल्ली, फ्रेंको अरमानी

डिफेंडर: नहुएल मोलिना, गोंजालो मोंटिएल, क्रिस्टियन रोमेरो, जर्मन पेज़ेला, निकोलस ओटामेंडी, लिसेंड्रो मार्टिनेज, मार्कोस एक्यूना, निकोलस टैगेलियाफिको, जुआन फोयथ

मिडफील्डर: रोड्रिगो डी पॉल, लिएंड्रो परेडेस, एलेक्सिस मैकएलिस्टर, गुइडो रोड्रिग्ज, एलेजांद्रो गोमेज, एंजो फर्नांडीज, एक्सेक्विएल पलासियोस

फॉरवर्ड: एंजेल डि मारिया, लुटारो मार्टिनेज, जूलियन अल्वारेज, निकोलस गोंजालेज, जोकिन कोरिया, पाउलो डायबाला, लियोनेल मेसी

क्रोएशिया स्क्वॉड

गोलकीपर: डोमिनिक लिवाकोविक, इविका इवुसिक, इवो ग्रबिक

डिफेंडर: डोमागोज विदा, डेजान लवरेन, बोर्ना बारिसिक, जोसिप जुरानोविक, जोस्को ग्वार्डिओल, बोर्ना सोसा, जोसिप स्टैनिसिक, मार्टिन एर्लिक, जोसिप सुतालो

मिडफील्डर: लुका मोड्रिक, माटेओ कोवासिक, मार्सेलो ब्रोज़ोविक, मारियो पासालिक, निकोला व्लासिक, लोवरो मेजर, क्रिस्टिजन जाकिक, लुका सुसिक

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427