हिंदू सेना ने दी ‘पठान’ को रिलीज नहीं करने की चेतावनी
New Delhi: शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की आने वाली फिल्म ‘पठान’ का अभी सिर्फ एक गाना ‘बेशरम रंग…’ ही रिलीज हुआ है, लेकिन पूरी मूवी विवादों के घेरे में आ गई है. गाने में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण(Deepika Padukone) ‘ऑरेंज कलर की बिकिनी’ में शाहरुख संग डांस मूव्स करती नजर आ रही हैं. इसी को लेकर कई धार्मिक संगठन ऐतराज जता रहे हैं. उनका कहना है कि गाने में जानबूझकर ‘भगवा’ को बेशरम रंग बताया गया है. सोशल मीडिया पर ‘बायकॉट पठान’ ट्रेंड चलाया जा रहा है. हिंदू सेना(hindu army) ने सिनेमा हॉल और पीवीआर मालिकों को चेतावनी दी है कि अगर पठान फिल्म रिलीज हुई तो नुकसान की भरपाई उन्हें खुद करनी होगी.
इसी बीच फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने के लिए भी शिकायत दर्ज की गई है. विनीत जिंदल ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में कंप्लेंट फाइल की है. अपनी शिकायत में उन्होंने आपत्तिजनक गाने में सुधार होने तक फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की है. इधर हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने कहा है कि पठान में दीपिका पादुकोण ने भगवा बिकिनी पहन कर साधु-संतों और राष्ट्र के रंग का अपमान किया है. फिल्म में भगवा रंग का इस्तेमाल करने की क्या जरूरत थी. इन सबको लेकर हिन्दू सेना ने सेंसर बोर्ड पर भी सवाल उठाए हैं. विष्णु गुप्ता का कहना है कि सेंसर बोर्ड ने इन सींस को सेंसर क्यों नहीं किया.
वहीं, अपनी अपकमिंग फिल्म के खिलाफ बायकॉट ट्रेंड चलाए जाने के बीच अभिनेता शाहरुख खान की प्रतिक्रिया सामने आई है. वह गुरुवार को ‘कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2022’ में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा, ‘दुनिया नॉर्मल हो गई है, सब खुश हैं. मैं सबसे ज्यादा खुश हूं. और यह बात बताने में मुझे बिल्कुल भी दिक्कत नहीं है कि दुनिया कुछ भी कर ले, मैं, आप लोग और दुनिया में जितने भी पॉजिटिव लोग हैं, जिंदा हैं.’ सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. आपको बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म पठान, अगले साल 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.