भारत ने टेस्ट के तीसरे दिन बांग्लादेश को दिया 513 का लक्ष्य
IND vs BAN 1st Test Day 3 :
भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज(test series) का पहला टेस्ट मैच चटोग्राम में खेला जा रहा है। आज इस मैच का तीसरा दिन है। दूसरे दिन के अंत तक भारतीय टीम (Indian team)ने शिकंजा कस लिया था। भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 404 रन बनाए थे। बल्लेबाजी में पुजारा, अय्यर और अश्विन की अर्धशतकीय पारियों के बाद गेंदबाजी में सिराज और कुलदीप यादव का कमाल देखने को मिला है।
भारत ने अपनी दूसरी पारी 258 रन पर दो विकेट गंवाकर घोषित किया। भारत की कुल बढ़त 512 रनों की हुई और बांग्लादेश को जीत के लिए मिला 513 रनों का लक्ष्य। चेतेश्वर पुजारा ने 130 गेंदों पर नाबाद 102 रनों की पारी खेली।