Twitter ने किया भारतीय प्लेटफॉर्म Koo का अकाउंट सस्पेंड

ट्विटर ने अब भारतीय माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म कू (Koo) का अकाउंट सस्पेंड कर दिया है. ट्विटर हैंडल @kooeminence को शुक्रवार (16 दिसंबर) को सस्पेंड कर दिया गया था. इससे पहले एलन मस्क ने दुनियाभर के कई आलोचक पत्रकारों को ट्विटर से बाहर कर दिया था.

एलन मस्क(Elon Musk) ने जब से ट्विटर का पूरी तरह से अधिग्रहण किया है, वो कंपनी की पॉलिसी में बदलाव करने में लगे हैं. फ्री स्पीच की वकालत करने वाले मस्क ने गुरुवार (15 दिसंबर) को सीएनएन, द वाशिंगटन पोस्ट, द न्यूयॉर्क टाइम्स और द इंडिपेंडेंट सहित कई नामी मीडिया संस्थानों के पत्रकारों का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया था.

Koo के सह-संस्थापक मयंक बिदावतका(Mayank Bidawatka) ने ट्विटर के इस कदम की कड़ी आलोचना की है. मयंक ने एलन मस्क पर निशाना साधते हुए कहा, “पहले मास्टोडन के खाते को प्रतिबंधित किया गया. मास्टोडन को असुरक्षित बताकर बैन किया गया. अब कू के अकाउंट को बैन कर दिया गया.” उन्होंने कहा, “मेरा मतलब गंभीरता से है. आदमी को कितना अधिक नियंत्रण चाहिए?”

News Source Link:

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427