वंदे भारत ट्रेन के बाद अब सरकार ला रही है वंदे मेट्रो ट्रेन

New Delhi: भारतीय रेलवे(Indian Railways)  वंदे भारत ट्रेन के बाद अब वंदे मेट्रो ट्रेन(vande metro train) लेकर आने वाली है. केंद्रीय रेल और संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव(Ashwini Vaishnav)  ने इसके बारे में बताया है. उन्होंने बताया है कि रेलवे वंदे मेट्रो ट्रेनों की मैन्युफैक्चरिंग कर रही है, जो 1950 औक 1960 के दशक में डिजाइन की गई पुरानी ट्रेनों की जगह लेगी. मंत्री ने बताया कि ये वंदे मेट्रो ट्रेनें पूरे देश में बड़ी संख्या में मैन्युफैक्चर की जाएंगी. इन्हें 1950 और 1960 के डिजाइन वाली ट्रेनों की जगह इस्तेमाल किया जाएगा.

देश में ही किया जाएगा डिजाइन

इन वंदे मेट्रो ट्रेनों को भारत में डिजाइन और विकसित किया जाएगा. इनकी शुरुआत साल 2023 में की जाएगी. मंत्री ने इस बात का जिक्र किया कि नई ट्रेनों से आबादी के मध्य और निचले स्तर के वर्ग को फायदा मिलेगा. क्योंकि ऊंचे वर्ग के लोग वंदे मेट्रो ट्रेन का केंद्र नहीं हैं. रेल मंत्री ने आगे कहा कि अमीर लोग खुद की देखभाल कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार, खास तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आबादी के निचले और मध्य आय वाले वर्ग पर फोकस करते हैं, जो ज्यादा खर्च नहीं कर सकते हैं.

वैष्णव ने कहा कि प्रधानमंत्री हर भारतीय के जीवन में बड़ा बदलाव लाना चाहते हैं. वैष्णव ने जिक्र किया है कि वंदे मेट्रो को वंदे भारत ट्रेनों की तरह भारतीय इंजीनियर डिजाइन करेंगे. ट्रेन का डिजाइन मई-जून 2023 तक पूरा किया जाएगा. और पहली पूरी तरह विकसित और डिजाइन हाइड्रोजन ट्रेन की साल 2023 तक शुरुआत की जाएगी.

News Source Link:

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427