तनाव के बीच भारत-चीन के बीच कमांडर स्तर की हुई बैठक
India-China Conflict: अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर () में 9 दिसंबर को भारत और चीन की सेना के बीच हिंसक झड़प हो गई थी. दोनों तरफ के कुछ सैनिक झड़प में घायल हुए. दोनों देशों के बीच स्थिति तभी से तनावपूर्ण बनी हुई है. वहीं अब लद्दाख में भी शांति बनाए रखने के लिए भारत और चीन के बीच कमांडर स्तर की बैठक हुई है. इस हाई लेवल मीटिंग में सेना के शीर्ष अधिकारी मौजूद रहे.
विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि भारत-चीन कोर कमांडर स्तर की 17वीं दौर की बैठक 20 दिसंबर को चुशुल मोल्डो (Ladakh) में आयोजित की गई थी. दोनों पक्षों ने पश्चिमी क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए सहमति जताई.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि बैठक में 17 जलाई को हुई पिछली बैठक में हुए फैसलों की समीक्षा की गई. बैठक में वेस्टर्न सेक्टर में बनी सहमति को लेकर भी बात की गई. प्रवक्ता ने बताया, “दोनों पक्ष पश्चिमी क्षेत्र में जमीन पर सुरक्षा और स्थिरता बनाए रखने और सैन्य और राजनयिक चैनलों के माध्यम से बातचीत बनाए रखने और पारस्परिक रूप से स्वीकृत संकल्प पर काम करने पर सहमत हुए हैं.”