कोरोना के खात्‍मे के लिए भारत बायोटेक की Nasal वैक्सीन को मिली मंजूरी

New Delhi: कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ जंग में भारत को एक और अहम हथियार मिल गया है. चीन में जारी कोरोना कहर के बीच भारत बायोटेक की नेजल वैक्सीन (Bharat Biotech Nasal Vaccine) को केंद्र सरकार से मंजूरी मिल गई है. यह नाक में दी जाने वाली वैक्सीन (nasal vaccine india) है और अब नाक में दो बूंद डालने से ही कोरोना बेअसर हो सकता है. इस वैक्सीन को आज यानी शुक्रवार से टीकाकरण अभियान में शामिल किया जा रहा है और कोवैक्सीन और कोविशील्ड ले चुके लोग भी इस वैक्सीन को ले सकते हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने गुरुवार को राज्यसभा में बताया कि एक्सपर्ट कमेटी ने नेजल वैक्सीन को मंजूरी दे दी है. बताया जा रहा है कि कोविन ऐप पर आज से भारत बायोटेक की इस नेजल वैक्सीन को शामिल कर लिया जाएगा. हालांकि, अभी निजी अस्पतालों में ही यह वैक्सीन उपलब्ध होगी. माना जा रहा है कि सरकार जल्द ही इसे सरकारी अस्पतालों से लेकर मार्केट में उसे उपलब्ध करा सकती है. इस वैक्सीन को मंजूरी मिलने से अब किसी को वैक्सीन के लिए इंजेक्शन लेने की जरूरत नहीं होगी, वह चाहे तो नाक में दो बूंद ड्रॉप वाली यह वैक्सीन भी ले सकता है.

चीन, जापान समेत लैटिन अमेरिकी देशों में कोरोना वायरस (Covid-19, Coronavirus ) को लेकर मचे हाहाकार के बीच अब भारत सरकार भी पूरी तरह से अलर्ट मोड में आ चुकी है. चीन (Covid-19 cases in China) में कोरोना कहर का असर देश की संसद में गुरुवार को दिखा, जहां लोकसभा स्पीकर, राज्यसभा के सभापति से लेकर पीएम मोदी और सभी सांसद मास्क पहने दिखे. कोरोना के संभावित खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को अलर्ट कर दिया है और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करवाने की सलाह दी है. इतना ही नहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया देश में कोरोना की स्थिति को लेकर अब लगातार बैठक शुरू कर चुकी हैं. आज भी मनसुख मांडविया राज्यों के हेल्थ मिनिस्टर्स के साथ एक अहम बैठक करेंगे, जिसमें वह कोरोना के हालातों की समीक्षा करेंगे. इससे पहले पीएम मोदी ने गुरुवार को कोरोना की स्थिति की समीक्षा की थी. बता दें कि चीन में ओमिक्रॉन के जिस वैरिएंट ने तबाही मचाई है, उसके केस अब भारत में मिलने लगे हैं.

News Source Link:

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427