कोविड के कहर से इन अरबपतियों को हुआ भारी नुकसान
Bloomberg Billionaires Index: कोविड के कहर में दुनियाभर के शेयर बाजारों में गिरावट (Share Market Fall) देखने को मिल रही है. शुक्रवार को भले ही विदेशी बाजारों में ज्यादा गिरावट देखने को ना मिली हो, लेकिन भारतीय शेयर बाजार में 1.50 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली थी. जिसका असर भारतीय अरबपतियों की संपत्ति (Indian Billionaires Net Worth) में देखने को मिला. ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के आंकड़ों के अनुसार भारत के 19 अरबपतियों में 18 अरबपतियों की नेटवर्थ में करीब 16 अरब डॉलर की गिरावट देखने को मिली.
खास बात तो ये है कुल गिरावट में आधी से ज्यादा गिरावट गौतम अडानी की नेटवर्थ (Gautam Adani Net Worth) में आ गई है. बीते 24 घंटे में उन्हें हर सेकंड 90 लाख रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है. सिर्फ लक्ष्मी मित्तल की नेटवर्थ () में इजाफा देखने को मिला है, जिनकी नेटवर्थ में 162 मिलियन डॉलर यानी 1338 करोड़ रुपये का इजाफा देखने को मिला है.