ठंड में फटते होठों के लिए घर पर बनाएं लिप बाम

Winter  care: सर्दियों में त्वचा रूखी और बेजान होने लगती है। ठंडी हवाओं के कारण त्वचा संबंधी कई तरह की शिकायत बढ़ जाती हैं, खासकर लोगों में होंठ फटने की समस्या आम बात होती है। ठंडी हवा के कारण होंठ की नमी कम होने से फटने लगते हैं और रूखे लगने लगते हैं। उनकी रंगत भी उतरने लगती है। होंठों में नमी लाने और गुलाबी होंठ पाने के लिए लोग तरह तरह के ब्यूटी उत्पादों का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि महंगे ब्यूटी उत्पाद केमिकल से भरपूर हो सकते हैं। जिसके कारण भले ही कुछ समय के लिए आपके होंठ कोमल और नरम हो जाएं लेकिन उनकी रंगत काली पड़ने लगती है। इसलिए बाहर के केमिकल युक्त ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से बचने के लिए घर पर ही आसानी से लिप बाम बना कर उपयोग में लाएं।

सामग्री

चुकंदर, नारियल का तेल, पेट्रोलियम जेली, विटामिन ई का तेल

तरीका

सबसे पहले चुकंदर को उबाल लें।  उबले हुए चुकंदर को छीलकर पीस लें। अब चुकंदर के रस को छानकर उसमें नारियल का तेल मिलाएं।

चुकंदर का रस और नारियल का तेल अच्छे से मिलाकर फ्रिज में रख दें। कुछ घंटे फ्रिज में रखने के बाद इस मिश्रण में विटामिन ई और पेट्रोलियम जेली डालकर अच्छे से मिला लें।  ध्यान रखें कि लिप बाम को अधिक गीला न करके थोड़ा गाढ़ा रखना है। इसके एक बाॅक्स में भर लें और रोजाना सुबह व शाम में लगाकर होंठों को माॅश्चराइडज कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427