इस राज्य के सभी स्कूलों में मास्क पहनना अनिवार्य
Uttarakhand: कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए उत्तराखंड सरकार (Government of Uttarakhand) ने सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। शिक्षा विभाग की तरफ से संबंध में दिशा-निर्देश जारी किया गया है। शिक्षा विभाग के महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने कहा कि छात्रों, शिक्षकों और अन्य सभी कर्मचारियों को स्कूल में मास्क लगाकर आना अनिवार्य होगा।
हाल में एक उच्चस्तीरय बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी(Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने स्वास्थ्य विभाग को कोरोना वायरस महामारी को प्रभावी ढंग से नियंत्रित करने के लिए कोविड-19 रोधी टीकों के लाभार्थियों को बूस्टर खुराक लगाने के लिए अभियान चलाने का निर्देश दिया था।
धामी ने कहा था कि बूस्टर खुराक के महत्व के बारे में जागरुकता फैलायी जानी चाहिए तथा लोगों को इस महामारी के विरुद्ध टीका लगवाने के प्रति प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा था कि यदि नये मामले सामने आने पर सैपल्स को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा जाना चाहिए। उन्होंने सभी जिलों में कोविड नियंत्रण कक्षों को एक्टिव करने का निर्देश दिया था।