बेंजामिन नेतन्याहू बने इजराइल के पीएम
Israel : दक्षिणपंथी नेता बेंजामिन नेतन्याहू(benjamin netanyahu) एक बार फिर से इजरायल के प्रधानमंत्री बन गए हैं. उन्होंने गुरुवार(29 दिसंबर) को इस पद के लिए शपथ लिया है. उन्होंने छठी बार अपनी सरकार इजरायल में बनाई है. उनकी सत्ता में दोबारा वापसी उनकी ताकत को बताता है.प्रधानमंत्री के शपथ लेने से पहले उन्होंने कहा कि उनका पूरा जोर अरब- इजरायल के बीच चल रहे युद्ध को समाप्त करने पर रहेगा.73 साल के नेतन्याहू पहली बार साल 1996 में प्रधानमंत्री बने थे.
बेंजामिन नेतन्याहू साल 2009 से 2021 तक प्रधानमंत्री रहे हैं.उन्होंने कहा है कि ईरान के परमाणु कार्यक्रम को रोकना उनके प्रमुख कामों में से एक है. इसके अलावा वह इजरायल की सैन्य क्षमता का निर्माण भी वह करना चाहते हैं. उनकी सरकार इजरायल के इतिहास की अब तक की सबसे दक्षिणपंथी और धार्मिक मानी जाती है.
बेंजामिन नेतन्याहू की मां इजरायल की रहने वाली हैं जबकि उनके पिता पोलैंड के निवासी हैं. बेंजामिन का जन्म साल 1949 में जाफा में हुआ था. उनका बचपन यरूशलेम में बीता है. वह पढ़ाई करने के लिए अमेरिका चले गए थे. नेतन्याहू 1967 में इजरायल की सेना में शामिल हुए थे और फौरन ही एलीट कमांडो बन गए थे. 1973 में अरब-इजरायल युद्ध के दौरान वह कैप्टन के भूमिका में थे. 1982 में नेतन्याहू अमेरिका में इजरायली दूतावास के उप राजदूत के रूप में भी काम किया है.