चुनाव चिन्ह और नाम हासिल करने के लिए हुआ करोड़ का सौदा-संजय राउत
Maharastra: चुनाव आयोग (Election Commission) ने शिवसेना (Shivsena) का नाम और निशान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के गुट के नाम कर दिया है. इसके बाद से ही महाराष्ट्र में ठाकरे और शिंदे गुट के नेताओं के बीच बयानजाबी जारी है. ठाकरे गुट लगातार चुनाव आयोग के इस फैसले का विरोध कर रहा है. शिवसेना (यूबीटी) के नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें यकीन है चुनाव चिन्ह और नाम हासिल करने के लिए अब तक 2000 करोड़ के सौदे और लेन-देन हो चुके हैं.
संजय राउत ने कहा कि यह आंकड़ा 100 फीसदी सच है. जल्द ही कई बातों का खुलासा होगा. इससे पहले देश के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ था .इससे पहले राउत ने कहा था कि “हमारे पार्टी पर डाका डाला गया है. हम लोग इसकी जांच करेंगे. चोर को पकड़ना होगा. आखिर तीर-कमान का चोर कौन है? हम सब केवल धनुष-बाण चुराने वाले लोगों की जांच कर रहे हैं. यह चोरी उन्हें महंगी पड़ेगी.” राउत ने आरोप लगाया है कि यह निर्णय खरीदा हुआ है. चिह्न और नाम असली शिवसेना से छीने गए हैं. यह न्याय नहीं है.