भारत ने जीता दिल्ली टेस्ट, ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 के दूसरे टेस्ट मैच में भी ऑस्ट्रेलिया को हार का सामना करना पड़ा. दिल्ली में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम 6 विकेट से विजय रही. इस टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने जरूर अपनी स्थिति मजबूत की थी लेकिन तीसरे दिन का पहला सेशन उसके लिए बेहद खराब रहा और वह टीम इंडिया को बड़ा टारगेट नहीं दे सकी. नतीजा यह हुआ कि अब चार मैचों की इस टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम 2-0 की बढ़त बना चुकी है.

इस मुकाबले में टॉस ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने जीता था. उन्होंने पहले बल्लेबाजी चुनी. यहां उस्मान ख्वाजा (81) और पीटर हैंड्सकॉम्ब (72) के अलावा अन्य कोई बल्लेबाज नहीं टिक सका और ऑस्ट्रेलियाई टीम महज 263 रन पर ऑलआउट हो गई. भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने 4 और जडेजा व अश्विन ने 3-3 विकेट चटकाए. इसके बाद पहले दिन भारतीय टीम ने बिना कोई विकेट खोए 21 रन भी बना लिए थे.

दूसरे दिन की शुरुआत से ही ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर भारतीय बल्लेबाजों पर हावी नजर आए. हालत यह थी कि भारतीय टीम 139 रन पर 7 विकेट गंवाकर मुश्किल हालात में फंस गई थी. यहां से अक्षर पटेल और आर अश्विन ने 114 रन की साझेदारी कर भारतीय टीम को उबारा. इस साझेदारी की बदौलत भारतीय टीम ने पहली पारी में 262 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन लायन को 5 और टोड मर्फी व मैथ्यू कुह्नेमैन को 2-2 विकेट मिले.

यहां ऑस्ट्रेलिया को एक रन की बढ़त तो मिली ही, साथ ही उसके बल्लेबाजों ने दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट खोकर 61 रन भी जड़ डाले. यानी कुल लीड 62 रन की हो चुकी थी. यहां ऑस्ट्रेलिया टीम ने टेस्ट में अपनी पकड़ मजबूत कर ली थी.

तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने 61/1 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया. यहां पहले सेशन में ही भारतीय स्पिनर्स को कुछ इस कदर मदद मिली कि ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी महज 113 रन पर ही सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया का एक भी बल्लेबाज पिच पर ज्यादा देर खड़ा नहीं रह सका. ऑस्ट्रेलिया टीम ने इस पहले सत्र में महज 52 रन जोड़ते हुए 9 विकेट गंवा दिए. ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में जडेजा ने 7 और अश्विन ने 3 विकेट चटकाए.

भारत को मिला महज 115 रन का लक्ष्य
जडेजा और अश्विन की लाजवाब गेंदबाजी की बदौलत भारतीय टीम को महज 115 रन का लक्ष्य मिला. यहां भारत की शुरुआत खराब रही और केएल राहुल (1) जल्द ही पवेलियन लौट गए. रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखी. वह महज 20 गेंद पर 31 रन बना चुके थे लेकिन रन आउट हो गए. 39 रन पर भारत ने दो विकेट गंवा दिए थे. यहां से विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा ने भारतीय पारी को आगे बढ़ाया. 69 रन के कुल योग पर विराट कोहली (21) को टोड मर्फी ने स्टंपिग के जरिए पवेलियन भेज दिया. इसके बाद श्रेयस अय्यर (12) भी जल्द पवेलियन लौट गए. यहां से चेतेश्वर पुजारा (31) और केएस भरत (23) ने भारत को जीत दिलाई. दोनों खिलाड़ी नाबाद पवेलियन लौटे.

News Source Link:

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427