UP विधानसभा का बजट सत्र कल से, विपक्ष ने सरकार को घेरने की रणनीति बनाई

Lucknow: उत्तर प्रदेश विधानसभा का आगामी बजट सत्र सोमवार से शुरू होने जा रहा है. इस दौरान कानपुर देहात (Kanpur Dehat) जिले में मां-बेटी की हाल में हुई मौत, कानून-व्यवस्था (UP Law and Order) और महंगाई (Inflation) समेत अन्य मामलों को लेकर हंगामेदार रहने के आसार है. विपक्ष ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) नीत सरकार को घेरने की योजना बनाई है. हालांकि, राज्य सरकार ने स्पष्ट रूप से कहा है कि विपक्ष के पास सदन के पटल पर उसे घेरने के लिए कोई मुद्दा नहीं है.

उप्र विधानसभा का बजट सत्र 20 फरवरी से शुरू होगा. इस बीच राज्य का बजट 22 फरवरी को पेश किए जाने की संभावना है. समाजवादी पार्टी (SP) ने 15 फरवरी को कहा था कि वह उत्तर प्रदेश विधानसभा में कानपुर देहात जिले में एक अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान कथित तौर पर आत्मदाह के कारण एक महिला और उसकी बेटी की मौत का मुद्दा उठाएगी. सपा नेताओं ने कहा कि सोमवार से शुरू होने वाले विधानसभा के बजट सत्र में पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए इस मामले पर प्रमुखता से चर्चा की मांग होगी.

ये मुद्दे भी गूंजेंगे सदन में

उप्र विधान परिषद में सपा के सदस्य आशुतोष सिन्‍हा, महराजगंज जिले की फरेंदा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक वीरेन्द्र चौधरी समेत विपक्ष के कई नेताओं ने अलग अलग बातचीत में बताया कि कानपुर देहात का मामला सदन में प्रमुखता से उठाया जाएगा और महंगाई, बेरोजगारी एवं कानून-व्यवस्था के मसले पर भी चर्चा की मांग होगी. विपक्षी दलों के नेताओं ने यह भी कहा कि हाल में लखनऊ में ‘ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023’ की मेजबानी करने वाली राज्य सरकार से यह भी पूछा जाएगा कि पिछली बैठकों में किए गए निवेश के कितने प्रतिशत वादे को धरातल पर लागू किया गया है. विधानसभा में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के इकलौते सदस्य उमा शंकर सिंह ने कहा कि कानपुर देहात में मां-बेटी की जान जाने और राज्य सरकार द्वारा गन्ने के दाम नहीं बढ़ाने का मुद्दा विधानसभा में उठाया जाएगा.

सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है

विपक्षी दलों के विचारों पर प्रतिक्रिया देते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि विपक्ष के पास सरकार को घेरने के लिए कोई मुद्दा नहीं है. जहां तक कानपुर देहात की घटना का संबंध है. इस मामले में पहले ही कार्रवाई शुरू कर दी गई है.उन्होंने साफ कहा कि दोषी व्यक्तियों को बख्शा नहीं जाएगा और उन अधिकारियों के खिलाफ उच्च स्तरीय जांच होगी, जिन्होंने राज्य सरकार के निर्देशों के खिलाफ काम किया है. वहीं, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि हम एक बजट ला रहे हैं, जो उत्तर प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए होगा. बजट राज्य के लोगों के जीवन में परिवर्तन लाएगा. कानपुर देहात हिंसा पर पाठक ने कहा कि कानपुर देहात मामले की एसआईटी (SIT) जांच पहले से ही चल रही है. दोषियों को सजा मिलेगी. सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है.’

News Source Link:

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427