नीतीश कुमार अभी सक्षम, 2025 दूर की बात-तेजस्वी यादव
Patna: बिहार में सत्ता की कमान भले ही नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के हाथों में हो, लेकिन राजनीति का बाजार तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को सीएम उम्मीदवार बनाने को लेकर गर्म है। जदयू (JDU) द्वारा तेजस्वी यादव को नेतृत्व सौंपने की बात पर उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) भी पार्टी को अलविदा कह गए। इन सब के बीच डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी है। मुख्यमंत्री बनने को लेकर उन्होंने कहा कि मुझे कोई जल्दबाजी नहीं है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन में कहीं कोई दिक्कत नही ंहै। हमारा मकसद 2024 में भाजपा को भगाना है। उस मकसद के साथ हम सभी काम कर रहे हैं। तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार काम कर रही है। कहीं कोई कन्फ्यूजन नहीं है।
वहीं, ललन सिंह के ताजा बयान पर भी तेजस्वी यादव ने खुलकर अपनी बात रखी। जब उनके पूछा गया कि ललन सिंह कह रहे हैं कि 2025 में सीएम के चेहरे का चुनाव अभी नहीं हुआ है, तो तेजस्वी ने कहा कि इसमें गलत क्या है। 2025 दूर की बात है। नीतीश कुमार में अभी क्षमता है। यही हम भी कह रहे हैं।