ग्रीस में दो ट्रेनों में भीषण टक्कर 32 की मौत, 85 से अधिक घायल
ग्रीस में मंगलवार और बुधवार की रात को एक पैसेंजर ट्रेन के एक मालगाड़ी से टकरा जाने से 32 लोगों की मौत हो गई और कम से कम 85 घायल हो गए। एपी न्यूज की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि टेम्पे में हुई दुर्घटना के बाद ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए और कम से कम तीन में आग लग गई। थिसली क्षेत्र के गवर्नर कॉन्स्टेंटिनोस एगोरास्टोस ने स्थानीय समाचार एजेंसी स्काई टीवी को बताया कि टक्कर बहुत तेज थी। उन्होंने कहा कि यात्री ट्रेन के पहले चार डिब्बे पटरी से उतर गए, जबकि पहले दो डिब्बे लगभग पूरी तरह से नष्ट हो गए।
एगोरास्टोस ने कहा कि करीब 250 यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। स्थानीय मीडिया के हवाले से रॉयटर्स ने बताया कि ट्रेन में लगभग 350 लोग यात्रा कर रहे थे। दमकल सेवा के प्रवक्ता वासिलिस वर्थकोयियानिस ने टेलीविजन पर दिए अपने संबोधन में कहा कि लोगों को निकालने की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने कहा कि दो ट्रेनों के बीच टक्कर की गंभीरता से बचाव के प्रयास बाधित हुए।
बचावकर्मियों ने घने धुएं के बीच देखने के लिए हेडलैंप पहने और मलबे के नीचे फंसे लोगों की तलाश के लिए दुर्घटनाग्रस्त रेल कारों से धातु के टुकड़ों को निकाला। गवर्नर एगोरास्टोस ने कहा कि मलबे को हटाने और रेल कारों को उठाने के लिए क्रेनों को लाया जाएगा। उन्होंने कहा, “दुर्घटनास्थल के चारों ओर मलबा फैला हुआ है।” सरकारी अधिकारियों ने कहा कि बचाव में सहायता के लिए सेना से संपर्क किया गया है।