खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के खिलाफ एक्शन, पंजाब सरकार ने लगाया NSA
Punjab: खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह और उसके करीबियों के खिलाफ एक्शन जारी है. इस बीच पंजाब सरकार ने हाई कोर्ट को बताया है कि सिंह के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) लगाया गया है. वकील ने इसकी जानकारी दी है. इससे पहले पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को अमृतपाल सिंह मामले में फटकार लगाई.
हाईकोर्ट ने ऑपरेशन अमृतपाल सफल न होने पर नाराजगी जताते हुए पूछा कि पंजाब पुलिस के 80 हजार जवान क्या कर रहे हैं? अबतक अमृतपाल सिंह फरार है. ये पंजाब पुलिस की खुफिया नाकामी है. खुफिया तंत्र पूरी तरह से फेल है.
इस बीच अमृतपाल सिंह के खिलाफ अमृतसर पुलिस ने गैर जमानती वारंट लिया है. अमृतपाल सिंह 18 मार्च से फरार है. बता दें कि पंजाब पुलिस ने शनिवार (18 मार्च) को अमृतपाल सिंह और उसके संगठन वारिस पंजाब दे के खिलाफ कार्रवाई शुरू की थी. पुलिस ने कई किलोमीटर तक पीछा किया था, हालांकि वह भागने में सफल रहा.
पुलिस अब तक 100 से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. इस दौरान भारी मात्रा में हथियार जब्त किए गए हैं. कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पंजाब सरकार ने इंटरनेट पर पाबंदी लगा दी थी. जिसे मंगलवार को रिस्टोर कर दिया गया.
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि पंजाब की शांति और सौहार्द और देश की प्रगति हमारी प्राथमिकता है. हम देश के खिलाफ काम करने वाली किसी भी ताकत को नहीं बख्शेंगे. मान ने कहा, ”सौहार्द में खलल डालने की कोशिश करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.”