बढ़ रहे कोरोना मामले को देखते हुए पीएम मोदी ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग
New Delhi: आज से तीन साल पहले कोरोना की भयानक दहशत थी। कोरोना ने करोड़ों परिवारों को बर्बाद कर दिया। दुनियाभर में लाखों लोगों की जान चली गई। कोरोना का कोई ईलाज नहीं था। किसी को इसके सही लक्षण तक नहीं मालूम थे।
आज तीन साल बाद हम इस कगार पर खड़े हैं कि इसके लक्षण भी मालूम हैं और इसकी वैक्सीन भी तमाम लोगों को लग चुकी है। लेकिन पिछले कुछ दिनों से इसके मामले अचानक से बढ़ने लगे हैं, जिसके बाद केंद्र सरकार और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय फिर से सतर्क हो गया है। सरकार पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए है। पीएम मोदी भी स्थिति का जायजा ले रहे हैं। इसी बीच, कोरोना को लेकर आज हाई लेवल बैठक बुलाई गई है। पीएम मोदी ने यह बैठक शाम 4:30 पर बुलाई है।
सूत्रों के अनुसार इस बैठक में पीएम मोदी ताजा हालातों की समीक्षा करेंगे और कोविड से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की जाएगी। इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार को अपडेट किए गए आंकड़ों से पता चला कि भारत में 1134 नए कोरोनो के मामले दर्ज किए गए। मौजूदा वक्त में 7,026 कोरोना संक्रमितों का इलाज चल रहा है।
इस दौरान पांच लोगों की मौत भी हुई। छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात और महाराष्ट्र में एक-एक मौत की खबर है। इसके अलावा एक कोरोना संक्रमित की जान केरल में गई। देश में दैनिक सकारात्मकता 1.09 फीसदी दर्ज की गई, जबकि साप्ताहिक सकारात्मकता 0.98 प्रतिशत आंकी गई।