पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की हालत में कोई सुधार नहीं, हालत अभी भी नाजुक, मेडिकल बुलेटिन जारी
नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तबीयत फिर बिगड़ गई। एम्स की ताजा मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ है। उनकी हालत अभी भी नाजुक है और वे लाइफ सपॉर्ट सिस्टम पर हैं। देर रात एम्स में उनका हालचाल जानने के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्रियों से लेकर कई नेता पहुंचे। एम्स के बाहर समर्थकों का हुजूम उमड़ पड़ा है और हर कोई उनकी जल्द सेहतमंदी की दुआएं कर रहा है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एम्स अस्पताल में पहुंचे और उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। पीएम मोदी शाम करीब 7:15 बजे अस्पताल पहुंचे और वहां करीब 50 मिनट तक रुके। पीएम मोदी के बाद रेल मंत्री पीयूष गोयल और भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी भी एम्स पहुंचे। उनसे पहले केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी भी वाजपेयी के स्वास्थ्य के बारे में जानने के लिए एम्स गयी थीं।