लद्दाख से हटे चीनी सैनिक, भारतीय क्षेत्र में लगे अपने पांचों टेंट भी हटाए
नई दिल्ली : भारत चीन सीमा पर दोनों देशों के बीच टकराव नई बात नहीं है. पिछले साल दोनों देशों के बीच डोकलाम में लंबे समय तक टकराव की स्थिति बनी रही थी. इसके बाद ऐसी खबरें आईं कि चीन सैनिकों ने लद्दाख में घुसपैठ की है. कहा गया कि पूर्वी लद्दाख के डेमचोक क्षेत्र में चीन के सैनिकों ने 400 मीटर तक घुसपैठ की. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चीनी सैनिक एक महीने तक यहां रहे. हालांकि बाद में भारत के बढ़ते दबाव के कारण अब चीन सैनिक यहां से चले गए हैं. इतना ही नहीं उन्होंने जो टेंट भारतीय सीमा में गाड़े थे, उन्हें भी हटा दिया है.
इससे पहले दोनों देशों की सेना के बीच लद्दाख में अधिकारी स्तर पर बातचीत हुई. इसके बाद ये नतीजा सामने आया है. इसके अलावा चीन के रक्षामंत्री भी भारत आने वाले हैं. इस कारण भी चीन के सैनिक इस क्षेत्र से हट गए हैं. चीनी सैनिक अपने क्षेत्र में लौट गए हैं. भारत और चीन की सीमा करीब 4000 किमी लंबी है. पिछले कुछ सालों में चीन की ओर से सीमा उल्लंघन की सीमा बढ़ी है. 2016 में जहां चीन की ओर से सीमा उल्लंघन की 273 घटनाएं हुईं तो 2017 में ये घटनाएं बढ़कर 426 हो गई हैं. खासकर दोनों देशों के बीच डोकलाम विवाद सबसे ज्यादा चर्चित रहा. ये विवाद करीब 73 दिन तक चला. पिछले साल 28 अगस्त को ये विवाद खत्म हुआ.लद्दाख के डेमचोक सेक्टर में भी दोनों देशों के बीच कई बार टकराव की स्थिति बनती है. भारत इस इलाके को अपना इलाका बताता है, तो चीन इस पर अपना अधिकार जताता है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दोनों देशों की सेनाओं के बीच ब्रिगेडियर स्तर की बातचीत के बाद चीन ने पहले 3 टेंट हटाए थे. इसके बाद उसने अब बाकी 2 और टेंट हटा लिए हैं. कहा जा रहा है कि एक महीने पहले चीनी सैनिक मवेशियों के वेष में भारतीय सीमा में घुसे थे. इंडियन आर्मी के द्वारा उन्हें बार बार चेतावनी देने के बावजूद वह वहां से हट नहीं रहे थे. हालांकि अब वह वहां से हट गए हैं.