सजा के बाद साबरमती जेल पहुंचा अतीक अहमद
Gujrat: प्रयागराज के उमेश पाल अपहरण केस में उम्रकैद की सजा के बाद माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) फिर से साबरमती जेल पहुंच गया है। साबरमती जेल पहुंचने पर अतीक अहमद बुरी तरह से थका हुआ था। साबरमती जेल पहुंचने पर काफिला कुछ देर के लिए गेट पर रुका और फिर इसके बाद कड़ी सुरक्षा में अतीक को जेल के अंदर ले जाया गया। तीन दिन पहले 26 मार्च को अतीक अहमद को यूपी पुलिस एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश करने के लिए प्रयागराज ले गई थी। 74 घंटे बाद फिर से साबरमती जेल में लौटे अतीक के लिए अब काफी कुछ बदल गया है। उस पर अब साबरमती जेल में सजायाफ्ता कैदियों के नियम लागू होंगे। अतीक अहमद (Atiq Ahmed) अब मनमाने कपड़े नहीं पहन सकेगा। उसे अब जेल के सफेद कपड़े पहनने पड़ेंगे। तीन दिन अतीक का काफिला देर शाम साढ़े सात बजे साबरमती जेल पहुंचा। जहां कागजी लिखा-पढ़ी के बाद वापस उसे हाई सिक्योरिटी बैरक में भेजा गया।
साबरमती जेल में अतीक अहमद (Atiq Ahmed) को अब जहां सजायाफ्ता कैदी के नियमों के हिसाब से रहना पड़ेगा तो वहीं उसे सफेद पोशाक में पुरानी जेल में रखा जाएगा। साबरमती जेल दो हिस्सों में बंटी हुई है। नई जेल में विचारधीन कैदियों को रखा जाता है तो वहीं सजायाफ्ता कैदियों को पुरानी जेल में रखा जाता है, हालांकि दोनों जेलों में हाई सिक्योरिटी बैरक हैं। पुरानी जेल की बैरक में अतीक का शिफ्ट किए जाने की संभावना है। ऐसा पहली बार होगी कि अतीक अहमद को जेल के कपड़े पहनने पड़ेंगे। ऐसे में अगले एक से दो दिन में अतीक को कैदी नंबर के साथ जेल के कपड़े और नई बैरक दी जाएगी।