अतीक के बहनोई अखलाक को STF ने किया गिरफ्तार, उमेश हत्याकांड में था शामिल
Prayagraj: उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (STF) और प्रयागराज पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में उमेश पाल हत्याकांड के सिलसिले में अतीक अहमद के साले अखलाक अहमद को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, 2005 में बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के मुख्य गवाह उमेश पाल के शूटरों को अखलाक ने फंडिंग की थी। उमेश पाल की हत्या में माफिया अतीक अहमद के बहनोई अख़लाक़ अहमद की अहम भूमिका थी।
पुलिस के मुताबिक अखलाक ने एक रात इन बदमाशों को नौचंदी थाना क्षेत्र स्थित अपने घर में रखा था.इसके बाद अगली सुबह उन्हें जरूरी खर्च के लिए रकम देकर किसी अन्य ठिकाने के लिए रवाना कर दिया. पुलिस के पहले से ही शक था कि बदमाश वारदात को अंजाम देने के बाद मेरठ आए थे. इसी आशंका के मद्देनजर अतीक का जीजा अखलाक पुलिस के रडार पर था. पुख्ता इनपुट मिलने के बाद एसटीएफ मेरठ ने शनिवार की रात अखलाक को उठा लिया और कड़ाई से पूछताछ की. इसमें काफी तथ्यों की पुष्टि हो गई.
पुलिस के मुताबिक इस मामले में अखलाक से आगे की पूछताछ की जा रही है. बता दें कि 24 फरवरी को बसपा विधायक राजूपाल हत्याकांड में गवाही के बाद मुख्य गवाह उमेश पाल अपने घर जा रहे थे. वह अपनी गली के मोड़ पर पहुंचे ही थे कि बदमाशों ने सरेआम गोली और बम मार कर उनकी हत्या कर दी थी.