सासाराम-नालंदा में अर्धसैनिक बलों की तैनाती, अमित शाह ने की राज्‍यपाल से बात

Bihar: रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान बिहार के नालंदा में भड़की हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही. हालात बेकाबू होते देख सरकार ने नौ कंपनी पैरा मिलिट्री फोर्स बुला ली है. इनमें सीआरपीएफ और आईटीबीपी की टुकड़ी शामिल हैं. यह जानकारी नालंदा के डीएम और एसपी ने दी. बताया कि इस घटना क्रम के दौरान पथराव करने वाले 106 से अधिक उपद्रवियों को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं बाकी उपद्रवियों की पहचान कर उनकी तलाश में ताबड़तोड़ दबिश हो रही है.

इसी के साथ शहर में फ्लैगमार्च और पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है. पुलिस के मुताबिक शनिवार की देर शाम नालंदा बिहार में बिहारशरीफ के पहाड़पुरा और खासगांज इलाके हुई गोलीबारी हुई थी. इस दौरान जमकर पत्थरबाजी हुई. इस वारदात में एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है, जबकि दर्जनों लोग घायल हैं. इनमें से दो लोगों की हाल नाजुक बनी हुई है. इतने के बाद भी अराजकतत्व सक्रिय हैं. हालात बेकाबू होते देखकर प्रशासन ने नौ कंपनी पैरा मिलिटी फोर्स बुलाई हैं.

राज्यपाल से बात के बाद फोर्स पर फैसला

वहीं भविष्य की संभावित स्थिति पर चर्चा करते हुए शासन और प्रशासन की तैयारियों को परखने की कोशिश की. उन्होंने साथ तौर पर निर्देश दिया कि हिंसा किसी हाल में बर्दाश्त नहीं होनी चाहिए. उन्होंने अराजक तत्वों की नकेल कसने के निर्देश दिए.

केंद्रीय गृहमंत्री की राज्यपाल से बातचीत के तत्काल बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बिहार में अर्द्धसैनिक बलों को भेजने का फैसला लिया है. इस फैसले के लिए आईटीबीपी और सीआरपीएफ की पांच टुकड़ियों को नालंदा रवाना कर दिया गया है. यह सभी टुकड़ियां किसी भी वक्त प्रभावित इलाकों में पहुंच कर मोर्चा संभाल सकती हैं. एसपी अशोक कुमार ने बताया कि इन टुकड़ियों के जल्द से जल्द नालंदा पहुंचने की उम्मीद हैं.

News Source Link:

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427