केरल LIVE : PM मोदी कर रहे हैं बाढ़ग्रस्‍त इलाकों का हवाई दौरा

तिरुवनंतपुरम/नई दिल्‍ली : केरल में बाढ़ और बारिश से हालात दिनोंदिन बिगड़ते जा रहे हैं. स्थिति इतनी चिंताजनक है के पिछले नौ दिनों में केरल में बाढ़ और बारिश से मरने वालों की संख्‍या 324 हो गई है. इस गंभीर स्थिति को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शुक्रवार रात को केरल पहुंच गए. पीएम मोदी ने कोच्चि में मुख्‍यमंत्री पिनाराई विजयन, केंद्रीय मंत्री केजे एल्‍फोंस और अन्‍य अधिकारियों के साथ बाढ़ और राहत कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की. अब वह यहां बाढ़ ग्रस्‍त इलाकों का हवाई दौरा कर रहे हैं.पीएम मोदी ने बाढ़ और बारिश के कारण केरल में मारे गए लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और गंभीर घायलों को 50-50 हजार रुपये के मुआवजे की घोषणा की है. यह मुआवजा प्रधानमंत्री राष्‍ट्रीय आपदा राहत कोष से दिया जाएगा.कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केरल में भयावह बाढ़ से हुए जानमाल के भारी नुकसान पर शुक्रवार को दुख जताया और राज्य के पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे प्रभावित लोगों की मदद के लिए आगे बढ़ें.

सीएम ने जताई चिंता
केरल के चिंताजनक हालात को देखते हुए वहां के मुख्‍यमंत्री पी विजयन ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है ‘केरल पिछले 100 सालों में सबसे भीषण बाढ़ का सामना कर रहा है, 80 बांध खोल दिए गए है, 324 जिंदगियां खत्म हो गई और 2 लाख 23 हजार 139 लोगों को 1500 से ज्यादा राहत शिविरों में पहुंचाया गया है.’ उन्‍होंने बाढ़ पीडि़त लोगों की मदद के लिए सभी को आगे आने की भी अपील की है.

आठ हजार करोड़ का नुकसान
वहीं राज्य में अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी और पेट्रोल पंप में ईंधन की कमी से संकट गहराता दिखा. अधिकारियों ने आज यह जानकारी दी. करीब एक सदी में आई इस प्रलयंकारी बाढ़ में आठ अगस्त के बाद से अब तक 324 लोगों की मौत हो गई है. बाढ़ और बारिश के चलते इसके चलते इसका पर्यटन उद्योग बर्बाद हो गया है, हजारों हेक्टेयर भूभाग में उपजी फसलें तबाह हो गई हैं और बुनियादी ढांचे को जबरदस्त नुकसान पहुंचा है. राज्‍य में कुल आठ हजार करोड़ रुपये के नुकसान का आकलन किया गया है.

टापू बने गांव, बचाव कार्य जारी 
राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) कर्मियों के अलावा सेना, नौसेना, वायुसेना के कर्मियों ने बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित इलाकों में अपने-अपने घरों की छतों, ऊंचे स्थानों पर फंसे लोगों को निकालने का बड़ा कार्य शुरू किया. ऊंचाई वाले इलाकों में पहाड़ों के दरकने के कारण चट्टानों के टूटकर नीचे सड़क पर गिरने से सड़कें बंद हो गईं जिससे वहां रहने वालों और गांवों में बचे लोगों का संपर्क बाकी की दुनिया से कट गया. ये गांव आज किसी द्वीप में तब्दील हो गए हैं.

हेल्‍पलाइन नंबर जारी
सरकार और प्रशासन की ओर से केरल में बाढ़ पीडि़तों की जानकारी के लिए हेल्‍पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. डिस्ट्रिक्‍ट हेल्‍पलाइन (पत्‍तनमिट्टा)-8078808915, एर्नाकुलम-7902200400, 7902200300, कासरगोड-9446601700, कोझीकोड-9446538900, मलप्‍पुरम-9383463212, 9383464212. कोडागू- 9482628409, सीईओ ZP कोडागू- 9480869000. इनके अलावा हेलीकॉप्‍टर हेल्‍पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं. अल्‍पी- 8281292702, चंद्रू- 9663725200, धनजे- 9449731238, महेश- 9480731020 और सेना- 9446568222.

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427