छह मई को होगा किंग चार्ल्स तृतीय का राज्याभिषेक
London: ब्रिटेन के किंग चार्ल्स तृतीय की पत्नी कैमिला को ‘महारानी कैमिला’ के रूप में आधिकारिक मान्यता मिल गई है। दरअसल, बकिंघम पैलेस ने कैमिला के नाम के आगे ‘महारानी’ शब्द का इस्तेमाल किया है और इसी के साथ उन्हें ‘महारानी कैमिला’ के नाम से जाना जाएगा।
किंग चार्ल्स तृतीय का राज्याभिषेक कार्यक्रम वेस्टमिन्स्टर एबे में छह मई को होगा। इस दौरान कैमिला का भी राज्याभिषेक होगा और दोनों को ताज पहनाया जाएगा। कार्यक्रम के निमंत्रण पत्र में कैमिला के नाम के साथ ‘महारानी’ शब्द का इस्तेमाल किया गया है।
बता दें कि निमंत्रण पत्र को री-साइकिल्ड पेपर पर प्रकाशित किया गया है। निमंत्रण पत्र की बॉर्डर पर फूलों की कलाकारी की गई है। इस पत्र के केंद्र में लोककथाओं में प्रख्यात ग्रीन मैन को चित्रित किया गया।
इससे पहले कैमिला को पटरानी (क्वीन कन्सॉर्ट) के रूप में ही संबोधित किया जा रहा था, लेकिन मध्यकालीन शैली के निमंत्रण पत्रों में उन्हें महारानी का दर्जा दिया गया है।