पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी का बड़ा बयान- बेटे का फैसला गलत, दुखी हूं

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Electon) बिगुल बज चुका है. यहां अगले महीने 10 मई को मतदान होगा, जबकि 13 मई को रिजल्ट घोषित किए जाएंगे. इसे लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. जहां भारतीय जनता पार्टी (BJP) कर्नाटक में अपनी सत्ता बरकरार रखने में जुटी है तो वहीं कांग्रेस एक के बाद एक बड़ी बैठकें कर रही हैं. आम आदमी पार्टी (BJP) ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है. इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी ने अपने बेटे को लेकर बड़ा बयान दिया है.

एके एंटनी ने केरल में अपने बेटे अनिल एंटोनी के भाजपा में शामिल होने पर पत्रकारों से बातचीत की है. इस दौरान उन्होंने कहा कि अनिल एंटनी के बीजेपी में शामिल होने के फैसले ने मुझे काफी आहत किया है. यह उनका बहुत ही गलत फैसला है. भारत का आधार धार्मिक सद्भाव और एकता है. साल 2014 के बाद जब से केंद्र में मोदी सरकार सत्ता में आई, वे व्यवस्थित रूप से धर्मनिरपेक्षता और विविधता को कमजोर कर रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी केवल एकरूपता में विश्वास रखती है, वे देश के संवैधानिक मूल्यों को नष्ट कर रहे हैं.

News Source Link:

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427