सीएम योगी ने माफियाओं पर एक्शन को लेकर कही ये बात
गोरखपुर: योगी आदित्यनाथ जब से उत्तर प्रदेश के सीएम बने तबसे उन्होंने अवैध कारनामों पर और माफियाओं पर लगाम कसना शुरू कर दिया. उनके पहले कार्यकाल से लेकर दूसरे कार्यकाल तक कई माफिया जेल की हवा खा रहे हैं. गोरखपुर में सीएम योगी ने एक बार फिर उत्तर प्रदेश के माफियाओं पर निशाना साधा है. गोरखपुर में सीएम योगी ने कहा कि हमारी सरकार में अवैध गतिविधियों के लिए कोई जगह नहीं है. पूर्व की सरकारों में गुंडे और माफिया प्रदेश के व्यवसायियों को खुलेआम धमकी देते थे. उनका अपहरण करते थे.
साथ ही सीएम योगी ने कहा कि हमारी सरकार में अब अपराधियों की पैंट गीली हो जाएगी. अब शोभायात्रा पर फूल बरसते हैं. पहले की तरह बम नहीं बरसते हैं. उत्तर प्रदेश में अपराधी आज जान बचाने के लिए भाग रहे हैं.
सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश की जनता निवेश और रोजगार पर विश्वास करती है. साथ ही उन्होंने केंद्र और राज्य की सरकारों की सराहना करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार पर प्रदेश के लोगों को पूरा भरोसा है.