गहलोत की तारीफ और लालू के भ्रष्टाचार…. कुछ साध गए पीएम मोदी
New Delhi: राजस्थान में विधानसभा चुनावों के नजदीक आने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं जहां फरवरी में पीएम ने दौसा में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे का उद्घाटन किया. वहीं बुधवार को प्रदेश की जनता को एक और बड़ी सौगात दी गई. दरअसल पीएम ने दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए राज्य की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर जयपुर से रवाना किया. वहीं इस दौरान पीएम ने राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत द्वारा केंद्र सरकार के कामों पर हर बार भरोसा जताने के लिए आभार प्रकट करते हुए सचिन पायलट के चलते कांग्रेस में मची उठापटक पर भी तंज कसा.लेकिन इसके अलावा पीएम मोदी ने अपने संक्षिप्त संबोधन में एक चुनावी संदेश भी दे डाला. पीएम ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और रेलवे बोर्ड के चैयरमेन का राजस्थान कनेक्शन बताते हुए गहलोत से कहा कि आपके दोनों हाथों में लड्डू है.
पीएम मोदी ने हरी झंडी दिखाकर वंदे भारत एक्सप्रेस को रवाना किया और उसके बाद उन्होंने विपक्षी नेताओं पर हमला बोला। पीएम मोदी ने राजद सुप्रीमो लालू यादव का नाम लिए बिना उनपर तंज कसा और कहा कि लोगों ने तो रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा देकर गरीबों की जमीन छीन ली। बिना नाम लिए पीएम ने कहा कि देश में राजनीतिक स्वार्थ इस कदर हावी था कि रेलवे की भर्ती में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार होता था। हालत ये थी गरीब लोगों की जमीन छीनकर उन्हें नौकरी का झांसा दिया गया था। पीएम ने कहा कि रेलवे को लोग राजनीति और अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करने लगे थे।