नैनी जेल लाया गया अतीक अहमद, कल कोर्ट में भाई अशरफ के साथ पेशी

Prayagraj: कुख्यात माफिया डॉन अतीक अहमद को लेकर साबरमती जेल से लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस एक बार फिर प्रयागराज पहुंची है. कड़ी सुरक्षा में नैनी जेल में अतीक को रखा गया है. उधर, भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ को भी प्रयागराज लाया गया है. दोनों की कल यानी गुरुवार को सीजेएम कोर्ट में पेशी होगी. बताया जा रहा है कि अशरफ को लाते वक्त रायबरेली में पुलिस की गाड़ी खराब हो गई थी. उसके बाद धक्का मारकर गाड़ी को स्टार्ट किया गया था.

अतीक अहमद को लेकर आ रहा पुलिस का काफिला मंगलवार की दोपहर बाद ही साबरमती जेल से रवाना हो गया था. वहीं, बुधवार की अल सुबह मध्य प्रदेश के शिवपुरी से चलकर अतीक अहमद का काफिला यूपी की सीमा में प्रवेश कर गया. फिर झांसी होते हुए काफिला प्रयागराज पहुंचा.

प्रयागराज में अतीक ने 27 मार्च को भी रखा था कदम

अभी 27 मार्च को भी अतीक अहमद को साबरमती जेल से प्रयागराज लाया गया था. हालांकि उस समय उसे साल 2008 के उमेश पाल अपहरण केस में लाया गया था. इसी मामले में कोर्ट ने उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. जानकारी के मुताबिक अब उमेश पाल हत्याकांड में प्रयागराज पुलिस ने कोर्ट में प्राथमिक चार्जशीट दाखिल की है. साबरमती जेल से निकलने के बाद बीच रास्ते में मीडिया से अतीक से बात की. इस दौरान अतीक ने मीडिया को धन्यवाद दिया. कहा कि आपकी वजह से ही सुरक्षित हूं.

उसने कहा कि 6 साल से जेल में हूं. मेरा पूरा परिवार बर्बाद हो चुका है. साबरमती जेल में भी मुझे परेशान किया जा रहा है. उमेश पाल हत्याकांड में उसने कहा कि उसने कोई साजिश नहीं की. जेल में जैमर लगा है, वहां से उसने कभी किसी को फोन नहीं किया. अतीक अहमद ने कहा कि सरकार कह रही है मिट्टी में मिला देंगे, लेकिन हम तो पहले ही मिट्टी में मिल चुके हैं. फिर भी रगड़े जा रहे हैं. बता दें कि इसी मामले में मामले में पुलिस ने अतीक को कोर्ट में पेश करने के लिए वारंट बी के तहत अर्जी दाखिल की थी. इस अर्जी पर कोर्ट की मंजूरी के बाद पुलिस आज उसे कोर्ट में पेश करने के लिए ला रही है.

बताया जा रहा है कि कोर्ट में पेशी के दौरान ही प्रयागराज उसके पुलिस कस्टडी रिमांड की मांग करेगी. इसके अलावा उसके भाई खालिद उर्फ अशरफ व अन्य आरोपियों से भी पूछताछ की जानी है. इसलिए आज अशरफ को भी प्रयागराज लाया जा रहा है. उसे भी बरेली जेल से लेकर पुलिस टीम थोड़ी देर में प्रयागराज के लिए रवाना होगी. बता दें कि प्रयागराज की जयंतीपुरम कॉलोनी में 24 फरवरी को उमेश पाल की हत्या हुई. पुलिस के मुताबिक बदमाशों ने दिनदहाड़े इस वारदाता को उमेश पाल के घर के बाहर अंजाम दिया था.इस वारदात के वक्त उमेश पाल बसपा विधायक राजूपाल हत्याकांड में गवाही देकर घर लौट रहा था. इस मामले में उमेश पाल की पत्नी पूजा पाल की तहरीर पर पुलिस ने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ उर्फ खालिद के अलावा अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन समेत अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है. फिलहाल यह मामला प्रयागराज के MP-MLA कोर्ट में है. प्रयागराज पुलिस के मुताबिक अतीक अहमद के काफिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं.

News Source Link:

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427