भारत में Apple ने अपना पहला स्टोर लांच किया
आज भारत में Apple ने अपना पहला स्टोर लांच कर दिया है. लेकिन क्या आपको पता है कि पहला iphone मॉडल साल 2007 में लांच किया गया था. साल 2009 के अंत से आईफोन मॉडल्स को दुनिया के बड़े मार्केट्स में उतारा गया. वहीं 2001 में अमेरिका में दुनिया का पहला एपल पार्क लांच किया. पूरी दुनिया समेत भारत में एपल की दीवानगी किसी से छुपी नहीं है.
दरअसल किसी भी प्रोडक्ट की विजिविलटी, पाप्युलैरेटी के साथ-साथ कंपनी को डिमांड-सप्लाई समेत कई चीजों का भी ध्यान रखना पड़ता है. वहीं किसी खास देश में किसी कंपनी को अपना स्टोर खोलने के लिए उस प्रोडक्ट का कम से कम 30 फीसदी हिस्सा उसी देश में मैन्युफैक्चर करना अनिवार्य है. शायद यही वजह है कि एपल ने भारत में अपने प्लांट लगाकर ताबड़तोड़ मैन्युफैक्चरिंग शुरु कर दी थी.
2001 में खुला था दुनिया का पहला एपल स्टोर
यूं तो एपल की बड़े लेबल पर बिक्री साल 2007 से शुरु की गई और 2009 तक इसे बड़े मार्केट्स में उतारा गया. लेकिन एपल का पहला स्टोर साल 2001 में खोला गया. यानी 6 साल तक कंपनी ने प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग, क्वालिटी और दूसरे मानकों पर टेस्टिंग की. जब यह पूरे तरीके से साबित हो गया कि एपल एक खास प्रोडक्ट है जो मार्केट में आते ही छा सकता है. तब जाकर इसे दुनिया में मार्केट के करने के लिए उतारा गया. मार्केट में आते ही 2 साल के अदर एपल का यह प्रोडक्ट छा गया. आज आलम यह है कि पूरी दुनिया एपल की दीवानी है और यह बात किसी से छुपी नहीं है.