कोई कैंप बॉलीवुड और फिल्मों पर राज नहीं कर सकता-प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी इंटरनेशनल सीरीज ‘सिटाडेल’ और अपने बयानों की वजह से चर्चा में हैं। अभी कुछ दिन पहले ही प्रियंंका ने बॉलीवुड में हो रहे भेदभाव पर और अपने हालीवुड शिफ्ट होने की बात कही थी। अब एक नए इंटरव्यू में प्रियंका चोपड़ा ने फिर से वही बात कही है. प्रियंका ने कहा कि बॉलीवुड में लोगों का चुनाव मेरिट के आधार पर होना चाहिए न कि पॉलिटिक्स के बेस पर. कोई कैंप बॉलीवुड और फिल्मों पर राज नहीं कर सकता.
प्रियंका ने कहा कि पिछले 5-10 सालों में फिल्म इंडस्ट्री में काफी बदलाव हुए हैं. इंडस्ट्री में बाहर से काफी टैलेंटेड लोग आ रहे हैं. हालांकि ये उस वक्त नहीं था जब उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. प्रियंका ने कहा कि वर्कप्लेस और अवसर को लेकर बातचीत होनी चाहिए. फिल्मों में कास्टिंग योग्यता के आधार पर होनी चाहिए न कि पॉलिटिक्स के आधार पर. कोई भी कैप बॉलीवुड या कास्टिंग को लेकर रूल नहीं कर सकता.
प्रियंका ने ये भी कहा कि फिल्मों में कास्टिंग इस आधार पर भी होनी चाहिए कि आपकी ऑडियंस क्या देखना चाहती है. उन्होंने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री के बाहर से आए नए चेहरों को देखना चाहती हैं. फिल्म इंडस्ट्री में आए कुछ बदलाव को लेकर प्रियंका अपनी जनरेशन के एक्टर्स को इसका क्रेडिट देती हैं, जिन्होंने इसके खिलाफ आवाज उठाई.