वाजपेयी का जीवन, विचार को स्कूल पाठ्यक्रम में शामिल करेंगे: रघुवर दास
रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज कहा कि झारखंड सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन और विचारों को स्कूल पाठ्यक्रम में शामिल करने का आज निर्णय किया। दास ने कहा कि इस संबंध में शिक्षा मंत्री को निर्देश दे दिये गए हैं। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में मुख्यमंत्री दास के हवाले से कहा गया, ‘‘राज्य सरकार दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन और विचारों को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल करेगी ताकि अगली पीढ़ी उनके बारे में पढ़े।’’उन्होंने कहा कि वाजपेयी झारखंड के सृजनकर्ता हैं (जिसे 15 नवम्बर 2000 को बिहार से काटकर बनाया गया था जब भाजपा नीत राजग सरकार केंद्र में सत्तारूढ़ थी।)। उन्होंने कहा कि राज्य के लोगों का यह कर्तव्य है कि वे उनके लिए कुछ विशेष करें। दास दिल्ली में वाजपेयी के अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे। उन्होंने कहा कि वाजपेयी का निधन देश के लिए अपूर्णीय क्षति है। उन्होंने कहा, ‘‘वह हमेशा हमारे आदर्श और प्रेरणा रहेंगे। उनकी अस्थियों को झारखंड की पांच नदियों में प्रवाहित किया जाएगा।’’