शराब घोटाले में संजय सिंह का नाम आने पर ईडी ने दी सफाई, भड़के केजरीवाल

New Delhi: दिल्‍ली की मौजूदा केजरीवाल सरकार और जांच एंजेंसियों के बीच तब से तलवारें तनी है जबसे शराब घोटाले के आरोप में घिरे मनीष सिसोदिया जेल में गए हैं। पिछले दिनों सीबीआई ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी भी इस मामले में पूछताछ की थी. इस बीच, आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने बुधवार को दावा किया कि बिना किसी आधार के ईडी ने चार्जशीट में उनका भी नाम लिया है. इसके साथ ही प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उन्हें पत्र लिखकर खेद भी जताया है कि चार्जशीट में गलती से उनका नाम आ गया है.

इस मामले में आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने केंद्रीय वित्त सचिव को चिट्ठी भी लिखी है. संजय सिंह ने शराब घोटाले में नाम लेने पर प्रवर्तन निदेशालय के डायरेक्टर और असिस्टेंट डायरेक्टर के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति मांगी है.

“मोदी के इशारे पर नाचने वाली ED ने इतिहास में पहली बार अपनी गलती मानी। मोदी जी @ArvindKejriwal और @AamAadmiParty कि छवि खराब करना चाहते है। लाख कोशिश करलो सफल नही हो पाओगे क्योंकि ED की जांच मोदी की साजिश है।”-संजय सिंह

संजय सिंह ने कहा कि बिना किसी आधार के मेरा नाम लिया गया है. डायरेक्टर संजय कुमार मिश्रा और असिस्टेंट डायरेक्टर जोगिंदर सिंह ने मेरी छवि को नुकसान पहुंचाया है. इन दोनों अधिकारीयों ने अपने पद का दुरूपयोग किया किया है. संजय सिंह ने कहा कि मैंने दोनों अधिकारियों को 48 घंटे का नोटिस दिया था. न अधिकारियो ने जवाब दिया है. न ही माफी मांगी है.

शराब घोटाला पूरी तरह से फर्जी मामला: केजरीवाल

इस मामले पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि शराब घोटाले का यह पूरा मामला फर्जी है. जो कि साबित हो गया है. क्योंकि चार्जशीट में सांसद संजय सिंह का नाम ‘गलती से’ आ गया. इसके साथ ही सीएम ने सवाल पूछते हुए कहा कि क्या गलती से चार्जशीट में किसी का नाम आ जाता है? इससे पता चलता है कि पूरा मामला फर्जी और बेबुनियाद है.

केजरीवाल ने आगे कहा कि पीएम मोदी ऐसा सिर्फ देश की सबसे ईमानदार पार्टी को बदनाम करने और गंदी राजनीति के तहत सबसे तेजी से उभरती पार्टी को रोकने के लिए कर रहे हैं. उन्हें यह सब शोभा नहीं देता है. इसके साथ ही केजरीवाल ने संजय सिंह के इस दावे को ट्वीट भी किया है. प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें एक पत्र लिखकर सूचित किया है कि उनका नाम गलती से आग गया था.

News Source Link:

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427