जतंर-मतंर के प्रदर्शन पर मिडनाइट हुआ संग्राम,मेडल करेंगे वापस पहलवान
New Delhi: जंतर मंतर पर बुधवार देर रात हुए बवाल के बाद गुरुवार (4 मई) को पहलवानों ने सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस की. पहलवानों ने कहा कि उनकी लड़ाई सरकार या विपक्ष से नहीं है, उनकी लड़ाई बृजभूषण शरण सिंह से है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पहलवानों के साथ दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल भी मौजूद हैं.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बजरंग पुनिया ने कहा कि अगर खिलाड़ियों की सुनवाई नहीं हो सकती है और उन्हें न्याय नहीं मिल सकता है तो ऐसे में उनके मेडल और पुरस्कार सरकार वापस ले ले. पुनिया ने कहा कि हम सरकार को अपना मेडल वापस कर देंगे. ऐसे मेडल का हम क्या करेंगे.
पुनिया ने कहा कि इस आंदोलन को जानबूझकर राजनीति से जोड़ने की कोशिश की जा रही है. हमारा आंदोलन न्याय के लिए हैं और इसमें सभी का समर्थन मिल रहा है. पुनिया ने कहा कि हमारे पास तो कल पीटी उषा भी आई थीं.
पुनिया ने कहा कि पुलिस उनके ही इशारे पर काम कर रही हैं. जब से एफआईआर दर्ज हुई हैं, तब से ही हम लोगों को गाली दी जा रही है. इसे राजनीतिक और जाति से जोड़कर हमें कमजोर करने की कोशिश की जा रही है.
विनेश फोगाट ने कहा, मुझे गाली दी गई, पुलिस का व्यवहार आक्रमण वाला था. हमने बेड मंगवाया था, रात में ही पुलिस को शिकायत दे दी है. पुलिस वाला ड्रिंक कर रहा था. पुलिस वाला नशे में था. विनेश ने भी कहा कि वह अपना मेडल वापस करने को तैयार हैं. विनेश ने यह भी कहा कि वह मेडल के साथ जान भी दे देंगी.
विनेश फोगाट ने कहा, इतनी बेइज्जती कर दी. कुछ भी नहीं छोड़ा. मान-सम्मान की लड़ाई लड़ने आए थे और यहां पैरों तले रौंदे जा रहे हैं. यहां हमें मां-बहन की गालियां दी जा रही हैं.
क्या था मामला
विनेश फोगाट ने बताया, “बारिश की वजह से चारपाई मंगाई थीं, जैसे ही वो आईं हम लेने के लिए गए थे। तभी पुलिस वाले फोल्डिंग हमारे हाथों से छीनने लगे, धक्का मुक्की करने लगे, कोई भी वहां पर रुका नहीं, महिला कांस्टेबल नहीं आई, फोल्डिंग अंदर ले जाने लगे तो मुझे छाती पर धक्का मरने लगे, मुझे गाली दी, मैंने कहा सामने गाली दो, पुलिस वाला बहुत ज्यादा नशे में था, उससे खड़ा नहीं हुआ जा रहा था।”
बृज भूषण शरण सिंह के ख़िलाफ़ FIR दर्ज करने की मांग वाली महिला पहलवानों की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। CJI की बेंच ये सुनवाई करेगी। दिल्ली पुलिस आज कोर्ट को FIR का स्टेटस बताएगी।