हिंसा की आग में जल रहा मणिपुर,8 जिलों में कर्फ्यू,मेरी कॉम ने पीएम मोदी से लगाई गुहार
Manipur: देश के पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में हिंसा का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. दरअसल मैतेई समुदाय को अनुसूचित जनजाति की कैटेगरी में शामिल करने की मांग को लेकर उठी हिंसा की आग लगातार फैलती जा रही है. इसको लेकर मणिपुर सुलग रहा है. मैतेई कम्युनिटी के लोग अपनी मांग को लेकर हिंसक प्रदर्शन पर उतर आए हैं. यही वजह है कि मणिपुर के एक दो नहीं बल्कि आठ जिलों में हालात बेकाबू हो गए हैं. ऐसे में प्रशासन ने सख्त रवैया अपनाते हुए इन 8 जिलों में कर्फ्यू लागू कर दिया है. इसके साथ ही प्रदेश में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया है. ये सेवाएं फिलहाल 5 दिन के लिए बंद कर दी गई हैं. इस बीच बॉक्सर मैरी कॉम ने भी बड़ा कदम उठाया है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से खास गुहार की है.
मैरी कॉम ने पीएम मोदी से की ये अपील
इंडियन वुमन बॉक्सर मैरी कॉम ने सुलग रहे मणिपुर को बचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुहार लगाई है. मैरी कॉम ने ट्विट के जरिए लिखा- ‘मेरा मणिपुर जल रहा है, कृपया इसे बचाने के लिए मदद कीजिए.’ मैरी कॉम की ओर से इस ट्विटर को प्रधानमंत्री कार्यालय यानी पीएमओ के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को भी टैग किया गया है. इसके साथ ही मैरी कॉम ने मणिपुर में फैल रही आग की तस्वीर को भी अपने ट्विटर हैंडल पर साझा किया है.