मैं कर्नाटक को नंबर एक बनाने के लिए आपका आशीर्वाद चाहता हूं-पीएम मोदी
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को वोट डाले जाएंगे, उससे पहले मंगलवार को प्रधानमंत्री ने लोगों से समर्थन की अपील की। प्रधानमंत्री ने कहा बीते दिनों उन्हें राज्य की जनता ने जो प्यार दिया, वह अतुलनीय है। इससे कर्नाटक को सभी सेक्टर में नंबर एक बनाने का उनका संकल्प मजबूत हुआ है।
पीएम मोदी ने की ये अपील
पीएम मोदी ने कहा कि ‘हर कर्नाटक वासी का सपना, मेरा सपना है। आपका संकल्प, मेरा संकल्प है। जब हम साथ आते हैं और अपने लक्ष्य तय करते हैं तो दुनिया में कोई ताकत हमें नहीं रोक सकती।’ प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘मैं कर्नाटक को नंबर एक बनाने के लिए आपका आशीर्वाद चाहता हूं।’ पीएम ने कहा कि ‘मेरी अपील कर्नाटक के उज्जवल भविष्य के लिए है। यह आपके परिवार, विशेष रूप से युवा पीढ़ियों के उज्जवल भविष्य के लिए है।’ बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए राज्य में कई दिनों तक ताबड़तोड़ प्रचार किया। प्रधानमंत्री ने कर्नाटक में 19 जनसभाएं और छह रोड शो किए।
कांग्रेस पर बोला हमला
कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने अपने एक भाषण में कर्नाटक को संप्रभु बता दिया था। जिस पर भाजपा और पीएम मोदी ने तगड़ा पलटवार किया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस का शाही परिवार कर्नाटक आया और कहा कि वे कर्नाटक की संप्रभुता की रक्षा करना चाहते हैं। कांग्रेस जो कह रही है, उसका मतलब यह है कि कांग्रेस का मानना है कि कर्नाटक भारत से अलग है। प्रधानमंत्री ने कहा कि जब भारत के हितों के खिलाफ काम करने की बात आती है तो कांग्रेस का शाही परिवार सबसे आगे होता है।