संसद भवन के उदघाटन को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने की प्रेस कांफ्रेंस
New Delhi: गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे. इस मौके पर पीएम मोदी 60 हजार श्रमयोगियों का भी सम्मान करेंगे, जिन्होंने संसद भवन के निर्माण में अपना योगदान दिया है. अमित शाह ने बताया कि नई संसद के उद्घाटन के मौके पर ऐतिहासिक परंपरा पुनर्जीवित होगी. इसके पीछे युगों से जुड़ी परंपरा है. इसे तमिल में संगोल भी कहा जाता है और उसका अर्थ होता है संपदा से संपन्न.
सेंगोल के बारे में उन्होंने कहा कि यह एक हमरी बहुत पुरानी परम्परा से जुड़ा है. इसने हमारे इतिहास में महत्पूर्ण भूमिका निभाई है.14 अगस्त 1947 की रात को पंडित नेहरू ने इससे स्वीकार किया था.
गृह मंत्री अमित शाह ने इस दौरान विपक्ष के विरोध पर बोलते हुए कहा कि हमने उद्घाटन समारोह में सबको बुलाया है.
ऐतिहासिक परंपरा पुनर्जीवित होगी- अमित शाह
गृह मंत्री ने कहा, उद्घाटन समारोह में एक ऐतिहासिक परंपरा पुनर्जीवित होगी जिसके पीछे युगों से जुड़ी परंपरा है. इसे तमिल में सेंगोल कहा जाता है जिसका सीधा मतलब संपदा से संपन्न होता है. गृह मंत्री ने कहा, 14 अगस्त 1947 को एक अनोखी घटना हुई थी. इसके 75 साल बाद आज देश के अधिकांश नागरिकों को इसकी जानकारी नहीं है. सेंगोल ने हमारे इतिहास में एक अहम भूमिका निभाई थी. ये सेंगोल सत्ता के हस्तांतरण का प्रतीक बना था. इसकी जानकारी पीएम मोदी को मिली तो गहन जांच करवाई गई. फिर निर्णय लिया गया कि इसे देश के सामने रखना चाहिए. इसके लिए नए संसद भवन के लोकार्पण के दिन को चुना गया.