‘नए संसद भवन की क्या जरूरत,उद्घाटन से पहले बोले नीतीश कुमार
Bihar: नए संसद भवन को लेकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार का बयान सामने आया है. उन्होंने इसे लेकर केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. साथ ही उन्होंने पूछा है कि इतिहास बदलने की जगह क्या वे इतिहास भुला देंगे.
नई दिल्ली में आज नीति आयोग की बैठक हो रही है, बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने बैठक में जाने से इनकार कर दिया है. साथ ही कल यानी रविवार को संसद के नए भवन के उद्घाटन को लेकर भी बयान दिया है.
सीएम नीतीश ने शनिवार को कहा- ”नई संसद की क्या जरूरत थी? पहले की इमारत एक ऐतिहासिक थी, मैंने बार-बार कहा है कि सत्ता में बैठे लोग इस देश के इतिहास को बदल देंगे. आज नीति आयोग की बैठक और कल नए संसद भवन के उद्घाटन में शामिल होने का कोई मतलब नहीं.” उन्होंने कहा कि पहले ही जब मुझे ये पता चला कि नया संसद भवन बन रहा है तो मुझे अच्छा नहीं लगा, उन्होंने ये सब देश की आजादी से जुड़ा इतिहास है, अगर जरूरत थी तो इसे ही विकसित करना देना चाहिए था. अलग से नया बनाने की कोई आवश्यकता नहीं थी.
क्या बदल देंगे इतिहास
नीतीश कुमार ने कहा- ”पुराना इतिहात बदल देंगे? क्या जो इतिहास है आप उसे भुला देंगे? इन्हें (BJP) इतिहास बदलना है इसलिए हर चीज़ बदल रहे हैं. आखिरकार नया (नया संसद भवन) बनाने की ज़रूरत क्या थी. आजकल जो शासन में है वह सारा इतिहास बदल देंगे.” उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि ये आजादी की लड़ाई के इतिहास को बदल देंगे.
नई दिल्ली में आज हो रही नीति आयोग की बैठक को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने कहा ”आज मेरे जाने का कोई तुक नहीं था, कल वाला तो बिल्कुल बेकार है. नया भवन बनाने की आवश्यकता नहीं थी ये लोग सारा इतिहास बदल रहे हैं.” वहीं सीएम नीतीश ने कहा कि बिहार में हमलोग बहुत काम कर रहे हैं.