नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ भारत यात्रा पर आए
नेपाल के प्रधानमंत्री (Nepal PM) पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ (Pushpa Kamal Dahal Prachanda) अपना पदभार ग्रहण करने के बाद अपनी पहली विदेश यात्रा पर आज बुधवार को दिल्ली आए . एयरपोर्ट पर राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने उनका स्वागत किया. वह भारत के चार दिवसीय दौरे पर यहां हैं. उनके साथ एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी भारत आया है, जिसमें 100 से अधिक सदस्य हैं.
सौहार्दपूर्ण रिश्ते बढ़ाने आएंगे प्रचंड
विदेश मंत्रालय ने कहा कि आधिकारिक व्यस्तताओं के अलावा, नेपाल के प्रधानमंत्री अपनी यात्रा के तहत उज्जैन और इंदौर भी जाएंगे। मंत्रालय ने कहा कि यह यात्रा हमारी ‘नेबरहुड फर्स्ट पॉलिसी’ को आगे बढ़ाने के लिए भारत और नेपाल के बीच नियमित रूप से उच्च स्तरीय आदान-प्रदान की परंपरा को जारी रखे हुए है। मंत्रालय ने आगे कहा कि सहयोग के सभी क्षेत्रों में पिछले कुछ वर्षों में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध काफी मजबूत हुए हैं। यह यात्रा द्विपक्षीय साझेदारी को और गति देने में दोनों पक्षों द्वारा दिए गए महत्व को रेखांकित करती है।