दिल्ली में बिगड़ती कानून-व्यवस्था पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मांगा LG का इस्तीफा
New Delhi: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में कथित तौर पर बिगड़ रही कानून-व्यवस्था को लेकर उपराज्यपाल (LG) विनय कुमार सक्सेना पर निशाना साधा है।केजरीवाल ने LG के इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि उन्हें अपनी जगह किसी ऐसे व्यक्ति को दे देनी चाहिए, जो दिल्ली के लोगों को सुरक्षा प्रदान कर सके।केजरीवाल ने यह मांग प्रगति मैदान टनल में दिनदहाड़े हुई लूट की वारदात के बाद की है।
प्रगति मैदान टनल में लूट की वारदात?
दिल्ली के इंडिया गेट और रिंग रोड को आपस में जोड़ने वाली प्रगति मैदान टनल में लूट की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां बाइक सवार 4 बदमाशों ने एक कार को रोक लिया था और बंदूक के बल पर कार सवार डिलीवरी एजेंट से करीब 2 लाख रुपये का बैग छीनकर फरार हो गए।यह पूरी वारदात टनल में लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।