पाकिस्तान के बलूचिस्तान में आतंकी हमले में सेना के दो अधिकारियों की मौत
Pakistan: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में आतंकियों ने एक बार फिर सुरक्षाबलों को अपना निशाना बनाया है. इस हमले में पाकिस्तानी सेना के कर्नल रैंक के दो अधिकारियों की मौत हो गई. पाकिस्तानी सेना की ओर से जानकारी दी गई है कि मुठभेड़ रविवार को प्रांत के बलोर क्षेत्र में उस वक्त हुई जब सुरक्षा बलों को एक आतंकवादी समूह की गतिविधि के बारे में खुफिया जानकारी मिली.
पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा ‘आईएसपीआर‘ ने एक बयान में कहा कि यह मुठभेड़ रविवार को प्रांत के बलोर क्षेत्र में उस वक्त हुई, जब सुरक्षा बलों को एक आतंकवादी समूह की गतिविधि के बारे में खुफिया जानकारी मिली।
बयान में कहा गया है कि इस सूमह के आतंकवादी होशाब क्षेत्र में आईईडी लगाने के अलावा सुरक्षा बलों और नागरिकों पर गोलीबारी की कई घटनाओं में संलिप्त थे। इसमें कहा गया कि आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में सेना के कर्नल रैंक के एक अधिकारी और एक जवान की मौत हो गई, जबकि एक अन्य जवान घायल हुआ है।
पाकिस्तान के हुक्मरानों का आरोप है कि पाकिस्तानी तालिबानियों को अफगानिस्तानी तालिबानियों की ओर से समर्थन मिलता रहा है। हालांकि सीधेतौर पर अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली। लेकिन कई बार विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो तक अफगानिस्तान की तालिबान सरकार को आतंकियों पर लगाम कसने की बात कह चुके हैं। इसी बीच पाकिसतानी तालिबानियोें ने कई बार आत्मघाती हमलों की कोशिश भी की है।