एशिया कप के लिए हुआ भारतीय टीम का ऐलान, युवा बल्लेबाज को मिली कप्तानी
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने सोशल मीडिया के जरिये मीडिया एडवाइजरी जारी करते हुए आगामी इमर्जिंग टीम एशिया कप 2023 के लिए इंडिया ए का ऐलान कर दिया है। जूनियर क्रिकेट समिति ने श्रीलंका में आयोजित होने वाले इस प्रमुख टूर्नामेंट के लिए भारतीय ए टीम का चयन किया है, जिसके कप्तान के रूप में युवा बल्लेबाज यश ढुल का चयन हुआ है। जबकि आईपीएल में शानदार प्रदर्शन दिखाने वाले कई युवा खिलाड़ियों को भी चुना गया है।
भारतीय टीम में साईं सुदर्शन, अभिषेक शर्मा, रियान पराग प्रभसिमरन सिंह, ध्रुव जुरेल जैसे नामित खिलाड़ियों को शामिल किया गया जबकि निकिन जोस, प्रदोष रंजन पॉल, मानव सुथर को नए चेहरों के रूप में जगह दी गई है। भारतीय टीम की कप्तानी यश ढुल करेंगे तो उपकप्तानी की जिम्मेदारी अभिषेक शर्मा को मिली है। इंडिया ए टीम के स्टैंबाय प्लेयर्स के रूप में हर्ष दुबे, नेहल वढेरा, स्नेल पटेल और मोहित रेडकर को जगह मिली है।
भारतीय टीम का पहला मुकाबला 13 जुलाई को यूएई ए से होगा, तो 15 जुलाई को पाकिस्तान ए खिलाड़ी बड़ा मुकाबला खेला जायेगा। ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला भारतीय टीम नेपाल के विरुद्ध खेलेगी।
इमर्जिंग टीम एशिया कप 2023 के लिए इंडिया ए की टीम
यश ढुल (कप्तान), अभिषेक शर्मा (उपकप्तान), साई सुदर्शन, निकिन जोस, प्रदोष रंजन पॉल, रियान पराग, निशांत सिंधु, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), मानव सुथार, युवराजसिंह डोडिया, हर्षित राणा, आकाश सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, राजवर्धन हंगरगेकर।
श्रीलंका के कोलोंबो में आयोजित इमर्जिंग एशिया कप 2023 की शुरुआत 13 जुलाई से होगी, जिसका फाइनल मुकाबला 23 जुलाई को खेला जायेगा। इस टूर्नामेंट में इंडिया ए को ग्रुप बी में रखा गया है, जिसमें नेपाल, पाकिस्तान ए और यूएई ए की टीम मौजूद हैं जबकि ग्रुप ए में श्रीलंका ए, बांग्लादेश ए अफगानिस्तान ए और ओमान ए टीम को जगह मिली है। पहला सेमीफाइनल ग्रुप ए की टॉप टीम बनाम ग्रुप बी में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली टीम के बीच होगा और दूसरा सेमीफाइनल ग्रुप ए में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली टीम बनाम ग्रुप बी में पहला स्थान हासिल करने वाली टीम के बीच होगा। दोनों सेमीफाइनल मुकाबले 21 जुलाई को आयोजित होंगे।