राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश हुए मनीष सिसोदिया, मामले की अगली सुनवाई 31 जुलाई को
New Delhi: दिल्ली आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को कोर्ट में पेश किया गया. इस मामले में कोर्ट ने सीबीआई से पूछा है कि क्या सभी आरोपियों को चार्जशीट से जुड़े दस्तावेज दे दिए गए हैं? इस पर सीबीआई ने कोर्ट को बताया कि सभी आरोपियों को चार्जशीट से जुड़े दस्तावेज दे दिए गए हैं. राउज एवेन्यू कोर्ट में इस मामले की अगली सुनवाई 31 जुलाई को सुबह 10:30 बजे होगी. आबकारी नीति से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में सिसोदिया समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
कोर्ट ने दिए ये निर्देश
आबकारी नीति मामले में सुनवाई के दौरान कोर्ट ने CBI को सप्लीमेंट्री चार्जशीट से जुड़े दस्तावेज भी आरोपियों को देने का निर्देश दिया. अब अगली सुनवाई में कोर्ट दोनों तरफ की दलीलों को सुनेगा. इस मामले में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका को कई बार खारिज किया जा चुका है. सीबीआई लगातार उनकी रिहाई का विरोध करती आई है. फिलहाल अब तक सिसोदिया को किसी तरह की राहत नहीं मिल पाई है.
मनीष सिसोदिया इस समय दिल्ली आबकारी नीति में कथित घोटाले से जुड़े मामले में जेल में हैं. आम आदमी पार्टी (आप) नेता सिसोदिया की फरवरी में गिरफ्तारी हुई थी, जिसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने उनसे मुलाकात कर हरसंभव सहायता देने का वादा किया था.